रुड़की में हरियाणा के बाइक लुटेरों का एनकाउंटर, एक के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार – ROORKEE POLICE ENCOUNTER

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया. उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है. फरार बदमाश की तलाश कर रही है. बताया गया है कि घायल बदमाश हरियाणा का निवासी है. दोनों बदमाश पिछले दिनों रुड़की में हुई बाइक लूट की घटना में शामिल थे.

बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़: रुड़की पुलिस के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में बीती तीन अप्रैल को बदमाशों द्वारा एक बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी. बदमाशों की तलाश के लिए कोतवाली सिविल लाइन पुलिस द्वारा एक विशेष टीम बनाकर क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था

पुलिस के रोकने पर भागने लगे बदमाश: इसी क्रम में गुरुवार 10 अप्रैल की सुबह करीब चार बजे नहर पटरी पर चेकिंग की जा रही थी. पुलिस के मुताबिक इसी दौरान स्कूटी सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग कर दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल नाकाबंदी की गई. सूचना मिलते ही सोलानी पुल के पास दूसरी पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को रोकने का प्रयास किया गया. इस पर दोनों आरोपी अपनी स्कूटी छोड़कर जंगल की तरफ भाग निकले.

एक बदमाश के पैर में लगी गोली: पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर संदिग्ध लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस टीम द्वारा भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई. पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लग गई. जिस बदमाश के पैर में गोली लगी उसका नाम अगम रावल उम्र 23 वर्ष पुत्र वीरमपाल है. अगम ग्राम कोंडा हरियाणा का रहने वाला है. अगम रावल को गिरफ्तार कर लिया गया. इसी दौरान मौका पाकर उसका अगम का साथी फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

हरिद्वार एसएसपी ने बताया कि-

बाइक लूट घटना में शामिल बदमाशों की तलाश की जा रही थी. आज सुबह सोलानी पार्क स्थित नहर पटरी पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान स्कूटी पर आ रहे लूट में शामिल दो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दी. बदमाशों की घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हुआ है. उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फरार हुए बदमाश की तलाश की जा रही है.
-प्रमेंद्र डोबाल, एसएसपी, हरिद्वार-

दो दिन पहले भी हुई थी मुठभेड़: गौरतलब है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के कुंजा बहादुरपुर गांव में 7 अप्रैल की देर रात भी बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में अंशुल नाम का बदमाश गोली लगने से घायल हो गया था. वहीं एक बदमाश शिवम फरार हो गया था. पुलिस ने अंशुल को घायल अवस्था में रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था. अंशुल अस्पताल के जनरल वार्ड के प्राइवेट रूम में भर्ती था. मंगलवार की सुबह वह पुलिस अभिरक्षा के दौरान वार्ड की खिड़की से कूदकर फरार हो गया था. बदमाश के पुलिस कस्टडी से फरार होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. जिलेभर की पुलिस बदमाश की तलाश में जुट गई थी. मंगलवार शाम को पुलिस ने अंशुल को फिर से गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की पनियाला रोड से गिरफ्तार किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *