रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में मार्च के आखिरी हफ्ते में हाथियों की गणना का काम शुरू किया जाएगा. हाथियों की सटीक गणना के लिए कॉर्बेट प्रशासन ने विशेष टीमें गठित की हैं. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व अपनी जैव विविधता और बाघों के लिए प्रसिद्ध है. अब पार्क प्रशासन विशाल हाथी गणना की तैयारी कर रहा है. तीन दिन तक चलने वाली इस गणना को वनकर्मी खुली आंखों से प्रत्यक्ष विधि के जरिए करेंगे.
हाथियों की गणना को 125 बीट्स (जंगल के छोटे-छोटे हिस्से) में विभाजित किया गया है. जहां वन अधिकारी और कर्मचारी सीधे जंगल में जाकर हाथियों की संख्या दर्ज करेंगे. इस दौरान हाथियों की आवाजाही यानी मूवमेंट पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी. ताकि, किसी हाथी की दो बार गिनने की गलती न हो.
कॉर्बेट पार्क में मौजूद हैं 1200 से ज्यादा हाथी: गौर हो कि इस समय कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 1200 से ज्यादा हाथी मौजूद हैं. इनकी संख्या को ट्रैक करना न केवल वन्यजीव संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि, इससे ये भी पता चलता है कि जंगल में हाथियों के प्राकृतिक आवास और भोजन की स्थिति कैसी है?
कॉर्बेट पार्क प्रशासन के अनुसार, यह गणना हाथियों की आबादी का सही अनुमान लगाने में मदद करेगी. इससे वन विभाग यह समझ सकेगा कि हाथियों के संरक्षण के लिए और किन उपायों की जरूरत है? इसके साथ हाथियों के हैबिटेट यानी प्राकृतिक वास का भी पता चल सकेगा.