देहरादून: निर्माणाधीन देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का सोमवार 2 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने देहरादून में संबंधित विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. साथ एक्सप्रेस-वे के निर्माण में इस्तेमाल हो रही आधुनिक तकनीकों और पर्यावरणीय सुरक्षा उपायों के बारे में अधिकारियों से जानकारी भी ली.
दरअसल, सोमवार सुबह को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून से मेरठ और दिल्ली के दौरे पर निकले है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सड़क मार्ग से ही दिल्ली जा रहे है. इसी बीच उन्होंने रास्ते में निर्माणाधीन देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्माणाधीन एजेंसियों को जल्द से जल्द एक्सप्रेस-वे का काम पूरा करने के निर्देश दिए. ताकि हाईवे पर वाहनों का आवागमन भी शुरू कर दिया जा सके. बता दें कि देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे में एशिया का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी बनाया गया है, जो वन्यजीवों की सुरक्षा एवं उनकी आवाजाही को मुक्त और पूर्ण तरीके से सुरक्षित बनाएगा.
देहरादून डीएम ने भी किया पौटा साहिब हाईवे का निरीक्षण: देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने भी सोमवार दो दिसंबर को पौंटा-बल्लूपुर हाईवे का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. इसके अलावा जिलाधिकारी सविन बंसल ने मसूरी बाइपास के निर्माण के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली और निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दिए.