मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भव्य और दिव्य केदार का निर्माण हो रहा है। सीएम धामी ने कहा कि भगवान केदार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की असीम आस्था है। 2013 की आपदा के पास केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ का निर्माण किया जा रहा है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। उन्होंने प्रदेश में निर्माणाधीन और आगामी दिनों के लिए प्रस्तावित कई केंद्रीय योजनाओं के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सकारात्मक पहल की भी अपील की।