2 सितंबर से शुरू होगा भाजपा का सदस्यता अभियान, मिस्ड कॉल करते ही बनेंगे बीजेपी के मेंबर – BJP membership campaign

देहरादून: भाजपा संगठन समय-समय पर अपने कुनबे को बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान चलाती रहती है. इसी क्रम में उत्तराखंड बीजेपी 2 सितंबर से प्रदेशभर में सदस्यता को लेकर महाअभियान चलाने जा रही है. जिसको लेकर भाजपा ने कार्यशाला का आयोजन किया. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिंह ने सदस्यता अभियान- 2024 का शुभारंभ किया. जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार समेत मोर्चो के पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं तीन अक्टूबर को सीएम धामी बीजेपी की सदस्यता लेंगे.

बीजेपी ने टोल फ्री नंबर किया जारी: सदस्यता महाअभियान- 2024 के तहत भाजपा ने संयुक्त मोर्चा कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें सभी मोर्चों के पदाधिकारी को 2 सितंबर से शुरू होने जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर जानकारी दी गई. साथ ही लक्ष्य को भी बताया गया. इसके साथ ही भाजपा का सदस्य बनने के लिए टोल फ्री नंबर- 8800002024 जारी किया गया. जिस पर मिस्ड कॉल देकर भाजपा के सदस्य बन सकते हैं.

प्रदेश के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचेंगे: वहीं, कार्यक्रम के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा का संगठन पर्व हर तीन साल के बाद होता है. जो संगठन के लिए एक बड़ा अवसर होता है, ताकि जन-जन तक पहुंचा जा सके. ऐसे में भाजपा के प्रदेश भर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रदेश के अंतिम छोर के बैठे व्यक्ति तक पहुंचेंगे. साथ ही कहा कि 2 सितंबर से राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता महाअभियान की शुरुआत होगी, जो पूरे देश भर में चलेगी. इस अभियान से संगठन का विस्तार होगा. जिससे राज्य और केंद्र सरकार की जो तमाम योजनाएं हैं, उसके प्रचार-प्रसार में बड़ी सहायता मिलेगा.

पीएम मोदी और सीएम धामी भी रिन्यू कराएंगे सदस्यता: दरअसल, भाजपा का संगठन पर्व हर 3 साल में शुरू होता है. इसके तहत भाजपा के सभी सदस्य दोबारा से पार्टी की सदस्यता लेते हैं. यानी उनकी सदस्यता रिन्यू कराई जाती है. संगठन पर्व के तहत सदस्यता महा अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को राष्ट्रीय स्तर पर होगी. जिस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फिर से भाजपा की सदस्यता लेंगे. इसी क्रम में देश भर में मौजूद भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के सदस्यता को लेकर अभियान चलाया जाएगा, जिस दौरान सभी भाजपा के नेता न सिर्फ पार्टी की सदस्यता लेंगे बल्कि अन्य लोगों को भी सदस्यता दिलाई जाएगी. हालांकि, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 3 सितंबर को भाजपा की सदस्यता लेंगे.

सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्य के लिए दो चरणों में अभियान चलेगा. पहले चरण के तहत, 2 सितंबर से 25 सितंबर और फिर दूसरे चरण के तहत 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान नेताओं को पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनाया जाएगा. इसके बाद 16 अक्टूबर से सक्रिय सदस्यता शुरू होगी. जिस दौरान सक्रिय सदस्यता के लिए नेताओं को 100 रुपए का शुल्क देना होगा, साथ ही कागजी कार्रवाई पूरी करनी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *