उत्तराखंड में बजट बढ़ा, छात्र घटे — शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल उत्तराखंड में बीते पांच वर्षों के दौरान स्कूल शिक्षा का बजट तो दोगुना हो गया, लेकिन इसके उलट सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या में करीब 72 हजार की भारी गिरावट दर्ज की गई है। खास तौर पर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधनों की कमी इसकी बड़ी वजह मानी जा रही है।

देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने शनिवार के लिए मौसम का अलर्ट जारी कर दिया है. इस अलर्ट के अनुसार शनिवार 5 जुलाई को राज्य के 7 जिलों में बारिश का विशेष अलर्ट है. हालांकि बारिश पूरे उत्तराखंड में होगी. जिन 7 जिलों में विशेष अलर्ट है उनमें 4 जिले गढ़वाल मंडल के हैं. शेष 3 जिले कुमाऊं मंडल में आते हैं.

शनिवार को पूरे उत्तराखंड में होगी बारिश: मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार शनिवार को उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में देहरादून, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी. मंडल के शेष 3 जिलों में भी बारिश होगी, लेकिन ये हल्की से मध्यम होगी. कुमाऊं मंडल के तीन जिलों नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में ज्यादातर स्थानों पर शनिवार को बारिश होगी. शेष 3 जिलों में भी बारिश का अनुमान है, लेकिन वो हल्की और मध्यम होगी.

10 जुलाई तक जारी रहेगी बारिश: इसके साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के लिए 10 जुलाई तक का मौसम का अलर्ट भी जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार 6, 7, 8, 9 और 10 जुलाई को भी उत्तराखंड के सभी जिलों में अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.

20 जून को उत्तराखंड पहुंचा था मानसून: गौरतलब है कि इस साल 20 जून को मानसून उत्तराखंड पहुंचा. मानसून के पहुंचने से पहले प्री मानसून बारिश हो रही थी. मानसून के पहुंचने के बाद बारिश का दायरा और अनुपात बढ़ गया. 20 जून के बाद से लगातार बारिश हो रही है. पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ गई हैं. नदियां उफान पर हैं. अनेक जगह सड़कें टूट रही हैं. मैदानी इलाकों में भी जलभराव की समस्या होने लगी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *