देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. वहीं देहरादून मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के पिथौरागढ़ व बागेश्वर जनपद के अधिकांश स्थानों पर गरज और चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है. देहरादून, टिहरी और बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ भारी का पूर्वानुमान जताया है. राज्य के शेष जिलों में भी भारी बारिश का अंदेशा जताया है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश गरज व चमक के साथ हो सकती है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 33°C व 24°C के लगभग रहने की संभावना है. वहीं आज सुबह मसूरी-देहरादून को जोड़ने वाली झड़ीपानी रोड पर भारी भूस्खलन हुआ, जिससे मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया. पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और एक विशाल बोल्डर गिरे, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया. भूस्खलन के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. पर्यटक, स्थानीय लोग मार्ग पर कई देर फंसे रहे.
मसूरी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने वाहनों की भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की सहायता के लिए यातायात को अस्थायी रूप से डायवर्ट करने के निर्देश दिए हैं. सड़क से मलबा और बोल्डर हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमों को भी बुला लिया गया. जेसीबी और अन्य भारी मशीनरी से यातायात को दो घंटों में दुरुस्त किया गया. जिसके बाद सैलानी और पर्यटक अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए.