उत्तराखंड में बड़ा हादसा, पेड़ से टकराई कार, बैंक कर्मी की दर्दनाक मौत, हाल में हुई थी सगाई – RAMNAGAR CAR ACCIDENT

रामनगर: कालाढूंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैलपड़ाव आईआरबी कैंप के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक बैंककर्मी की मौत हो गई. बैंक कर्मी की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि बैंक कर्मी की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई गई थी. जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए और बैंक कर्मी की जान चली गई.

जानकारी के मुताबिक, बैंक कर्मी का नाम जितेंद्र कुमार (उम्र 31 वर्ष) था. जो रामनगर के जोगीपुरा का रहने वाला था और रुद्रपुर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में कार्यरत था. बुधवार की रात वो अपनी कार से रुद्रपुर से रामनगर स्थित अपने घर लौट रहा था. जैसे ही उसकी कार बैलपड़ाव क्षेत्र में आईआरबी कैंप के पास पहुंची. तभी कार अनियंत्रित हुई और पेड़ से जा टकराई.

कार के अगले हिस्से के उड़े परखच्चे: टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और जितेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उधर, घटना की सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची.

“गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. हादसे का स्थान कालाढूंगी थाना क्षेत्र में आता है, इसलिए आगे की विधिक कार्रवाई कालाढूंगी पुलिस की ओर से की जाएगी.” – मनोज नयाल, वरिष्ठ उप निरीक्षक, रामनगर कोतवाली

2 महीने बाद जितेंद्र की होनी थी शादी: बताया जा रहा है कि जितेंद्र कुमार अपने परिवार का इकलौते कमाऊ सदस्य था. बताया जा रहा है कि उसकी हाल में ही सगाई हुई थी और 2 महीने बाद शादी होनी थी. जितेंद्र की अचानक हुई मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसों के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *