फिल्मी स्टाइल में बस ले उड़ा किशोर, ऐसे फंसा खाकी के जाल में – BUS THEFT INCIDENT IN LAKSAR

लक्सर: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार से बीती रात चोरी हुई प्राइवेट बस को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है. बस चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए मामले की जांच शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने बस को चोरी करने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया. बस चोरी करने वाला आरोपी नाबालिग है.

घटना के बाद एक्टिव थी पुलिस: लक्सर में बीते दिन बस चोरी की घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई. बस चोरी होने की शिकायत के बाद पुलिस एक्शन मोड पर थी. घटना के बाद पुलिस टीम द्वारा शहर के तमाम सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला गया. जिसके बाद पुलिस टीम मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी की मदद से चंद घंटों में ही आरोपी तक पहुंच गई. पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर एक आरोपी को हिरासत में लिया है.

पुलिस ने चंद मिनटों में ही बस की बरामद: लकसर कोतवाली प्रभारी राजीव रोथान ने बताया कि यशवंत पुत्र तेजबीर सिंह निवासी लक्सर हरिद्वार के द्वारा कोतवाली में अपनी महिंद्रा टूरिस्टर बस 15 सीटर को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने के संबंध में तहरीर दी थी. जिसके बाद पुलिस बस चोरी की पड़ताल में जुट गई और तमाम पहलुओं की बारीकी से जांच में जुटी रही. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चंद घंटों में ही बस को बरामद कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. साथ ही नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *