डेढ़ महीने बाद भी नहीं मिला लापाता नाबालिग छात्रा का सुराग, दर दर की ठोकर खा रहे परिजन – GIRL STUDENT MISSING IN RAMNAGAR

रामनगर: टांडा मल्लू क्षेत्र से 17 वर्षीय छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बेटी को गायब हुए डेढ़ माह बीत चुका है, लेकिन पुलिस अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा पाई है. परिजनों ने इस मामले में स्थानीय कोतवाली से लेकर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक गुहार लगाई है,लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है.

लापता छात्रा 15 अप्रैल 2025 की शाम को अचानक घर से गायब हो गई थी. परिजनों का कहना है कि उन्होंने उसकी हर संभव जगह तलाश की, लेकिन जब कहीं से कोई सूचना नहीं मिली. जिसके बाद वे पुलिस की शरण में गए. पहले उन्होंने रामनगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई, फिर कई बार उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर बच्ची को खोजने की अपील की, लेकिन अफसोस की बात यह है कि 45 दिन से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी न तो बच्ची का कोई सुराग लगा है और न ही पुलिस की ओर से उन्हें कोई संतोषजनक जवाब मिला है.

नाबालिग के परिजनों ने कहा हमने बेटी को हर जगह तलाशा, पुलिस से भी लगातार संपर्क में रहे. कोतवाल से लेकर एसएसपी साहब तक को निवेदन किया, लेकिन आज तक हमारी बेटी का कुछ भी पता नहीं चल पाया है.

परिजनों ने बताया छात्रा 12वीं में पढ़ती है. उसे किसी प्रकार का मानसिक तनाव भी नहीं था. उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. मामले में रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने कहा गंभीरता को देखते हुए थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई है. नाबालिग की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. टीमों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *