रुड़की: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले बुधवार चार जून को बड़ा हादसा हो गया. जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर गंगनहर में जा गिरी. हादसे में कार में सवार यात्री की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मृतक की शिनाख्त धर्मेंद्र पुत्र बलबीर सिंह निवासी भोगांव सहारा मैनपुरी उम्र 49 वर्ष के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस जानकारी जुटा रही है कि कार में कितने लोग सवार थे.
जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली की नारसन चौकी पुलिस को 4 जून सुबह सूचना मिली कि मोहम्मदपुर झाल के पास एक कार गंगनहर में गिरी हुई है. सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और झाल कर्मियों से जलस्तर कम कराया गया. इसके बाद जब पुलिस टीम ने गंगनहर में नीचे जाकर निरीक्षण किया तो कार संख्या DL4CAN2861 होंडा सिटी पाई गई.
बताया गया है कि कार के पीछे के शीशे टूटे हुए थे और कार के अंदर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था. मृतक के शरीर पर अन्य कोई चोट के निशान नहीं थे. वहीं पुलिस टीम को कार के अंदर से एक आधार कार्ड बरामद हुआ, जिससे उक्त व्यक्ति की शिनाख्त धर्मेंद्र पुत्र बलबीर सिंह निवासी भोगांव सहारा मैनपुरी उम्र 49 वर्ष के रूप में हुई.
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भिजवाया. फिलहाल वाहन के आस पास अन्य आपदा राहत दल के माध्यम से अन्य यात्रियों की तलाश की जा रही है. इसी के साथ टीम द्वारा वाहन को गंगनहर से निकालने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं दुर्घटना का कारण तेज गति और घटनास्थल पर तीव्र मोड़ बताया गया है.
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. कार से यात्री के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. साथ ही जानकारी जुटाई जा रही है कि कार में कितने लोग सवार थे