देहरादून: उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच आने वाले 23 मार्च को धामी सरकार के 3 साल भी पूरे हो जाएंगे. ऐसे में बीजेपी पूरे प्रदेश में 3 साल बेमिसाल का जश्न मनाने की तैयारी कर रही है. जिसके लिए खास रणनीति तैयार की जा रही है.
बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में हुई अहम बैठक: बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आज पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई. जो तकरीबन डेढ़ घंटे तक चली. बैठक में सरकार के 3 साल पूरे होने के मौके को किस तरह से पूरे प्रदेश भर में मनाया जाना है? इसको लेकर रणनीति तैयार की गई.
बता दें कि आगामी 23 मार्च को लगातार दूसरी बार धामी सरकार के 3 साल पूरे हो रहे हैं. जिसको देखते हुए बीजेपी संगठन पूरे प्रदेश में धामी सरकार की 3 साल की उपलब्धियों को जनता के बीच रखकर जश्न मनाने की तैयारी में हैं.
बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने अहम जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि सरकार के 3 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रदेश के सभी जिलों में जनता के साथ सीधा संवाद भी करेंगे. साथ ही सरकार की उपलब्धियां को भी जनता के बीच रखेंगे.
24 मार्च से एक हफ्ते के लिए लगाए जाएंगे चिकित्सा शिविर: आदित्य कोठारी का कहना है कि इस संबंध में पार्टी मुख्यालय में कोर बैठक हुई है. 23 मार्च के बाद 24 मार्च से एक हफ्ते के लिए चिकित्सा शिविर और जनहित से जुड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे, जो पूरे प्रदेश में आयोजित किए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से तय किया गया है कि प्रदेश, जिला और ब्लॉक स्तर पर तीन अलग-अलग स्तर में कार्यक्रम किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों में सरकार की उपलब्धियों, तमाम योजनाओं और आने वाले समय में प्रदेश की दिशा और दशा को लेकर बनाई जा रही रणनीति के बारे में संवाद किया जाएगा.