नेपाल बॉर्डर से कस्टडी में लिया गया संदिग्ध चकमा देकर हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस – RTO POLICE CHOWKI IN HALDWANI

हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के आरटीओ पुलिस चौकी में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां पुलिस कस्टडी में लाए गए एक संदिग्ध के फरार हो गया है. आरोपी के फरार होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. पुलिस और एसओजी की टीमें संदिग्ध की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही हैं. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं. बताया जा रहा है कि फरार संदिग्ध का नाम प्रेम पाल है, जिसे पुलिस ने नेपाल बॉर्डर क्षेत्र से हिरासत में लिया था. प्रेम पाल को संबंध कुछ महीने पहले हल्द्वानी एक बड़े व्यापारी के घर में हुई चोरी के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत कर लिया था.

पुलिस संदिग्ध को पूछताछ के लिए आरटीओ चौकी लाई थी. इसी दौरान उसने शौचालय जाने की अनुमति मांगी और मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस का दावा है कि संदिग्ध की हरकतों पर नजर रखी जा रही थी, लेकिन वह सुरक्षा को चकमा देकर भागने में सफल रहा. पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं.आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.पूरे मामले में पुलिस कर्मियों के लापरवाही सामने आई है. मामले की जांच की जा रही है.

बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के एक बड़े कारोबारी के घर एक महीने पहले नेपाल के रहने वाली नौकरानी ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जहां परिवार वालों को नशीला पदार्थ खिलाकर गिरोह ने लूटपाट की थी. पुलिस पिछले कई दिनों से इस घटना की खुलासा के लिए लगातार काम कर रही है, लेकिन अभी तक इस घटना का खुलासा नहीं हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *