सीएम धामी का ताबड़तोड़ रोड शो, काशीपुर में कांग्रेस को बड़ा झटका, मुक्ता सिंह बीजेपी में शामिल – UTTARAKHAND CIVIC ELECTION 2025

चंपावत/काशीपुर/विकासनगर/मसूरी: उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर चंद दिन बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों के तमाम प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है. उनके प्रचार में स्टार प्रचारक भी मैदान में उतरे हुए हैं. जिसमें स्टार प्रचारक सीएम पुष्कर धामी भी है. जिनका बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में तूफानी प्रचार जारी है.

बनबसा में सीएम धामी का रोड शो: सीएम पुष्कर धामी ने अपनी विधानसभा चंपावत के बनबसा नगर पंचायत में बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी रेखा देवी और सभासद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो में किया. रोड शो में बीजेपी कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय जनता, व्यापारी, युवा भी भारी संख्या में शामिल हुए. सीएम धामी ने कहा कि आम जनता के पास जहां ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का मौका है तो वहीं ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से नगर का तिगुने गति से विकास होगा. उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए विकास विरोधी करार दिया.

काशीपुर में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं मुक्ता सिंह: उत्तराखंड में निकाय चुनाव अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने अपने-अपने प्रत्याशियों को जीत हासिल करवाने के लिए जी जान लगा दी है. वहीं, चुनाव के शोर के बीच दल बदल का दौर भी चल रहा है. इसी कड़ी में पिछले निकाय चुनाव में कांग्रेस से मेयर पद की प्रत्याशी रही मुक्ता सिंह ने बीजेपी का दामन थामा. जिससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी से मेयर प्रत्याशी दीपक बाली और सभी वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो निकाला. रोड शो में हजारों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के अलावा आम जनता ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. सीए धामी ने वार्ड नंबर 1 सैनिक कॉलोनी में दीपक बाली के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने सभी निकायों में बीजेपी की जीत का दावा किया.

Uttarakhand Civic Election 2025

विकासनगर में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन और जन संपर्क: विकासनगर नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षद पद पर चुनाव रोचक हो गया है. इसी कड़ी में बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने प्रत्याशी पूजा चौहान गर्ग और सभासदों के पक्ष में मुख्य बाजार में रोड शो निकाला. उन्होंने विकासनगर और हरबर्टपुर नगर पालिका में पार्टी प्रत्याशियों की प्रचंड जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य निकायों के साथ ही पछवादून के तीनों निकाय में बीजेपी प्रत्याशी भारी अंतर से जीतेंगे.

Uttarakhand Civic Election 2025

मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और मुन्ना चौहान ने जनता से मांगे वोट: मसूरी नगर पालिका चुनाव को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने जनता से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि मसूरी के विभिन्न संगठनों और स्थानीय लोगों ने अपना समर्थन बीजेपी को दिया है, जिसे साफ है कि नगर पालिका में बीजेपी की बोर्ड बनने जा रही है और अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मीरा सकलानी भारी मतों से जीतने जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *