देहरादून: उत्तराखंड ने मातृ स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत में मातृ मृत्यु पर जारी विशेष बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखंड का मातृ मृत्यु अनुपात (MMR) 2020–22 में 104 से घटकर 2021–23 में 91 पर आ गया है. पिछले सालों में 13 अंकों की कमी और मातृ मृत्यु में 12.5 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. जिस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि पर कहा कि यह राज्य सरकार की समर्पित नीतियों, स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों और सामुदायिक सहभागिता का परिणाम है. उन्होंने मातृ स्वास्थ्य को और मजबूत बनाने के लिए सतत प्रयास जारी रखने के संकल्प को दोहराया.
वहीं, स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने कहा कि मातृ स्वास्थ्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. ये उपलब्धि समर्पित स्वास्थ्यकर्मियों, सरकारी संस्थानों और सामुदायिक भागीदारों के सामूहिक प्रयासों का ही परिणाम है. राज्य सरकार दृढ़ संकल्प है कि मातृ मृत्यु दर को और कम किया जाए. साथ ही हर गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित और सम्मानजनक प्रसव सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं. साथ ही कहा कि ये राज्य का लक्ष्य है कि कोई भी मां, रोके जा सकने वाले कारणों से जीवन न खोएं और उत्तराखंड सुरक्षित मातृत्व का आदर्श राज्य बने.
गर्भवती महिलाओं के जोखिम को पहचान कर कम करने पर फोकस: उन्होंने कहा कि मातृ मृत्यु निगरानी एवं प्रतिक्रिया के तहत प्रत्येक मातृ मृत्यु की समयबद्ध सूचना और गहन विश्लेषण के आधार पर तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई करना है. जन्म-तैयारी एवं जटिलता प्रबंधन (BPCR) के तहत गर्भवती महिलाओं व परिवारों में जोखिम-चिन्हों की जल्द पहचान और आपात स्थितियों में तत्परता दिखाना है.
57 हजार से ज्यादा गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच पर जोर: आपातकालीन परिवहन व्यवस्था के तहत 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवाओं का सशक्तिकरण और जीपीएस आधारित रेफरल प्रोटोकॉल को लागू करना है. पल्स एनीमिया मेगा अभियान के तहत 57 हजार से ज्यादा गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच और स्थिति-विशिष्ट उपचार के साथ ही दूसरे चरण में सामुदायिक स्तर पर व्यापक स्क्रीनिंग करने पर जोर दिया जा रहा है.