उत्तराखंड में 5 IAS अफसरों की जिम्मेदारियों में फेरबदल, 4 का कद बढ़ा, एक का भार किया कम – UTTARAKHAND GOVERNMENT ORDER

देहरादून: उत्तराखंड शासन में एक बार फिर से 5 अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया गया है. बीते दिनों 12 से ज्यादा आईएएस अधिकारी और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे. अब शासन ने आईएएस रणवीर सिंह चौहान, आईएएस नितिका खंडेलवाल, आईएएस गौरव कुमार, आईएएस विशाल मिश्रा की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया है. इसके साथ-साथ अपूर्वा पांडे को भी नई जिम्मेदारी दी गई है. कुछ अधिकारियों से जिम्मेदारी ली गई है.

IAS रणवीर सिंह का भार किया कम: 2009 बैच के आईएस रणवीर सिंह चौहान के पास अभी तक सचिव गन्ना, चीनी, राज्य संपत्ति विभाग, परियोजना निदेशक नमामि गंगे, परियोजना निदेशक केएफडब्ल्यू और महानिदेशक कृषि एवं उद्यान विभाग की जिम्मेदारी थी. रणवीर सिंह से अब परियोजना निदेशक नमामि गंगे की जिम्मेदारी वापस ले ली गयी है.

आईएएस नितिका खंडेलवाल को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई: 2015 बैच की आईएएस नितिका खंडेलवाल के पास अभी तक जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल, निदेशक पुनर्वास टिहरी बांध परियोजा की जिम्मेदारी थी. उनकी जिम्मेदारी में बढ़ोत्तरी करते हुए उन्हें उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल का भार भी सौंपा गया है.

गौरव कुमार को कद बढ़ा: 2017 बैच के आईएएस गौरव कुमार अपर सचिव शहरी विकास विभाग, निदेशक शहरी विकास निदेशालय और निदेशक आईटीडीए की जिम्मेदारी है. अब उन्हें अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी, प्रबंध निदेशक हिल्ट्रॉन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

विशाल मिश्रा को भी अतिरिक्त पद दिया गया: 2018 बैच के आईएएस विशाल मिश्रा के पास अभी प्रबंध निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम, मिशन निदेशक जल जीवन मिशन की जिम्मेदारी थी. अब उन्हें रणवीर सिंह से लिए गए परियोजना निदेशक नमामि गंगे की जिम्मेदारी भी दे दी गई है.

अपूर्वा पांडे को स्वजल निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी: 2018 बैच की आईएएस अपूर्वा पांडे अभी अपर सचिव पेयजल और गृह की जिम्मेदारी देख रही हैं. उनकी जिम्मेदारी में स्वजल निदेशक का पद जोड़ दिया गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर, कई जिलों के डीएम बदले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *