रुड़की के होटल में हो रहा था गलत काम, पुलिस ने आठ महिलाओं समेत 24 लोगों को हिरासत में लिया – POLICE RAID IN HOTEL

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में जहां पुलिस ने बीते दिनों देह व्यापार का भंडाफोड़ किया था तो वहीं अब पुलिस ने एक और बड़ा खुलासा किया है. रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने रामपुर चुंगी के होटल में छापा मारा, जहां से पुलिस ने आठ महिलाएं समेत 24 पुरुषों को हिरासत में लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 लाख 74 हजार रुपये की नकदी और 1900 कॉइन बरामद किए हैं. बताया गया है कि इस होटल में अवैध रूप से कैसीनो का बड़ा काला कारोबार चलाया जा रहा था.

बताया जा रहा है कि इस खेल में होटल मालिक और पूर्व पार्षद भी कथित रूप से शामिल है, जो पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने फिलहाल होटल को सील कर दिया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ग्राहकों को लुभाने के लिए होटल पर विशेष तौर पर महिलाओं को रखा गया था, जिनका काम शॉर्ट ड्रेस पहनकर ग्राहकों को ड्रिंक्स सर्व करना और ताश के पत्ते बांटना था.

गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उनकी टीम ने होटल में छापा मारा था. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि होटल में बड़े पैमाने पर जुआ खिलाया जा रहा है. पुलिस ने मौके से आठ महिलाओं समेत कुल 32 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनके पास से नकदी और कॉइन बरामद किए गए हैं. सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है और होटल स्वामी समेत अन्य की तलाश की जा रही है.

जुआ प्रकरण में होटल स्वामी मेहरबान, उसका बेटा क़ुर्बान और लालकुरती का पूर्व पार्षद विपिन फरार चल रहे हैं. वहीं इस पूरी जुआ पार्टी का आयोजक विपिन ही बताया गया है. इससे पूर्व पिछले महीने यह पार्टी थानो देहरादून, उससे पहले मसूरी और उससे पहले विकासनगर में होटल रिसॉर्ट्स में होने की बात पकड़े गये लोगों द्वारा पूछताछ में बतायी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *