वीकेंड पर क्या देखें? अगर आप भी हैं कन्फ्यूज तो एक नजर डालिए इस लिस्ट पर

ओटीटी पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज हाल में रिलीज हुई हैं। वीकेंड पर कुछ अलग हटकर देखना चाहते हैं तो लिस्टकाफी लंबी है। ऐसे में हम आपकी ये मुश्किल आसान कर देते हैं और कुछ बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताते हैं जिन्हें आप एक बार में ही खत्म करके उठ सकेंगे। क्रिटिक्स ने इन्हें अच्छे रिव्यू दिए हैं और आईएमडीबी पर भी हाई रेटिंग मिली है। इस लिस्ट में उन फिल्मों और वेब सीरीज पर एक नजर डालिए जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं।

मामला लीगल है

नेटफ्लिक्स पर ‘मामला लीगल है’ पहले नंबर पर ट्रेडिंग में बनी हुई है। कॉमेडी ड्रामा सीरीज में रवि किशन लीड रोल में हैं। सीरीज को देखते हुए कई बार आपको ‘जॉली एलएलबी’ की याद आएगी। 8 एपिसोड की सीरीज में अजीब मुकदमों के जरिए आपके एंटरटेनमेंट में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है।

मैरी क्रिसमस

श्रीराम राघवन की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में कटरीना कैफ और विजय सेतुपति ने लीड रोल किया है। फिल्म को हिंदी और तमिल में शूट किया गया था। ‘मैरी क्रिसमस’ आखिर तक आपको बांधे रखती है। क्रिटिक्स ने इसे पॉजिटिव रिव्यूज दिए।

अवतार: द लास्ट एयरबेंडर

अमेरिकी फैंटेसी ड्रामा सीरीज ‘अवतार: द लास्ट एयरबेंडर’ नए जमाने की कहानी है जो 12 साल के एक लड़के आंग की कहानी है। वह दुनिया की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आंग इसमें अपने दोस्तों सोक्का, कटारा और बाकी लोगों से मिलता है। इसके बाद वह मिशन पर निकलता है।

ड्यून

फिल्म की कहानी रेतीले ग्रह अराकिस पर आधारित है। पॉल अपने परिवार सहित संपूर्ण मानवता की रक्षा का बीड़ा उठाता है। साइंस फिक्शन फिल्मों की तरह ड्यून भी युद्ध और अस्तित्व की लड़ाई की कहानी है। इस फिल्म का पार्ट 2 सिनेमाघरों में 1 मार्च को रिलीज हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *