प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई नेताओं ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके पर उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सीएम धामी को शुभकामनाएं दी है उन्होंने कहा बीते 2.5 सालो में मुख्यमंत्री ने लगातार उत्तराखंड को आगे बड़ाने का काम किया हैं. जिस तरीके से सरकार की योजना को धरातल पर उतारने का काम किया है। जिस तरीके से उन्होंने सख्त कानून लाए है। उत्तराखंड पहला प्रदेश है जिसने नकल विरोधी कानून बनाया। इन सब चीजों को लेकर जनता के प्रति उनका प्रेम और विश्वास बढ़ा है।