देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश भर में भारी बारिश की संभावना है. भारी बारिश की चलते प्रदेश में बनी स्थितियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे. यहां उन्होंने व्यवस्थाओं की निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा प्रदेश में 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट है. जिसको देखते हुए प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों और आपदा विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गई है. साथ ही आपदा के लिया से संवेदनशील क्षेत्रों में व्यवस्थाएं मुकम्मल करने के निर्देश दिये गये हैं. उत्तराखंड में लगातार भूस्खलन की बढ़ती घटनाओं पर सीएम धामी ने कहा इससे बचाव संबंधित तमाम कार्य आपदा विभाग की ओर से किये जा रहे हैं.
जम्मू कश्मीर दौरे पर क्या बोले सीएम धामी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 12 सितंबर को जम्मू कश्मीर दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने सांबा में रोड शो और जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा जम्मू कश्मीर के अंदर पहली बार देश की आजादी के बाद से भाजपा का एक संकल्प रहा था कि एक देश, एक विधान, एक निशान और एक प्रधान की जो अवधारणा है उसके तहत जम्मू कश्मीर पूरी तरह से भारत में विलय होना चाहिए, साथ ही धारा 370 हटनी चाहिए.
जम्मू कश्मीर की जनता चुनेगी डबल इंजन सरकार: लिहाजा आज वो अवधारणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी हुई है. उन्होंने कहा आज एक नया जम्मू कश्मीर बन गया है. यह राज्य प्रगति की और लौट रहा है. सीएम ने कहा जम्मू कश्मीर में पर्यटन गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं. निवेश भी बढ़ रहा है. रोजगार के अवसर खुल रहे हैं. आतंकवाद अलगाववाद, जिहाद की घटनाएं समाप्त हो रही हैं. सीएम धामी ने कहा भय मुक्त जम्मू कश्मीर के लोगों में उत्साह है. ऐसे में जम्मू कश्मीर के लोग डबल इंजन, विकास और भाजपा की सरकार को चुनेंगे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा प्रदेश में 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट है. जिसको देखते हुए प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों और आपदा विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गई है. साथ ही आपदा के लिया से संवेदनशील क्षेत्रों में व्यवस्थाएं मुकम्मल करने के निर्देश दिये गये हैं. उत्तराखंड में लगातार भूस्खलन की बढ़ती घटनाओं पर सीएम धामी ने कहा इससे बचाव संबंधित तमाम कार्य आपदा विभाग की ओर से किये जा रहे हैं.
जम्मू कश्मीर दौरे पर क्या बोले सीएम धामी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 12 सितंबर को जम्मू कश्मीर दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने सांबा में रोड शो और जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा जम्मू कश्मीर के अंदर पहली बार देश की आजादी के बाद से भाजपा का एक संकल्प रहा था कि एक देश, एक विधान, एक निशान और एक प्रधान की जो अवधारणा है उसके तहत जम्मू कश्मीर पूरी तरह से भारत में विलय होना चाहिए, साथ ही धारा 370 हटनी चाहिए.
जम्मू कश्मीर की जनता चुनेगी डबल इंजन सरकार: लिहाजा आज वो अवधारणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी हुई है. उन्होंने कहा आज एक नया जम्मू कश्मीर बन गया है. यह राज्य प्रगति की और लौट रहा है. सीएम ने कहा जम्मू कश्मीर में पर्यटन गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं. निवेश भी बढ़ रहा है. रोजगार के अवसर खुल रहे हैं. आतंकवाद अलगाववाद, जिहाद की घटनाएं समाप्त हो रही हैं. सीएम धामी ने कहा भय मुक्त जम्मू कश्मीर के लोगों में उत्साह है. ऐसे में जम्मू कश्मीर के लोग डबल इंजन, विकास और भाजपा की सरकार को चुनेंगे.