देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार 11 अगस्त को मौसम विभाग ने तीन घंटे की बारिश का अलर्ट जारी किया था. इस दौरान देहरादून में जमकर बारिश हुई. तीन घंटे की बारिश में पूरा देहरादून शहर पानी-पानी हो गया था. नदी-नाले उफान पर आ गए थे, जिसके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. वहीं बिंदाल नदी पुल के ऊपर तक भी पानी आ गया है. इसके अलावा एक वीडियो में कुछ मवेशी भी उफनते नाले में बहते हुए दिख रहे हैं.
वहीं मौसम विभाग ने आज अगले तीन घंटे यानी एक बजे से चार बजे तक बारिश को लेकर ऑरेज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर जैसे मसूरी, ऋषिकेश, काशीपुर, रानीखेत, कोटद्वार और इनके आस पास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा और तीव्र से बहुत तीव्र दौर/तूफान/बिजली गिरने की बहुत की आशंका है.
देहरादून के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात: बारिश का सबसे ज्यादा कहर देहरादून के नालापानी क्षेत्र में देखने को मिलेगा. आधा दर्जन से ज्यादा गाय एक के बाद एक बहती नजर आ रही है. इस दौरान गाय पानी से निकलने के लिए छटपटाती हुई भी नजर आ रही है, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि किसी की भी हिम्मत गायों को बचाने की नहीं हो रही थी.
बिजलीघर में घुसा पानी: ऐसी ही एक तस्वीर देहरादून के औद्योगिक क्षेत्र आईटी पार्क से भी सामने आई है. यहां भी भारी बारिश के बाद सड़कें नदी में तब्दील हो गई थी. आईटी पार्क के एक बिजलीघर में पानी की रफ्तार डराने वाली थी. देहरादून के कुछ इलाकों में घरों में भी पानी घुसने की सूचना है, जबकि गली-मोहल्ले में भी सड़कें तालाबों में तब्दील हैं. यहां आने-जाने वाले राहगीरों को भी परेशानियों पर सामने करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग की भारी बारिश को लेकर चेतावनी. (Meteorological Centre Dehradun)
उफान पर तमसा नदी: देहरादून के प्राचीन टपकेश्वर मंदिर के नीचे बहने वाली तमसा नदी भी सोमवार 11 अगस्त को उफान पर थी. तमसा नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी मंदिर के अंदर चला गया था. मंदिर का एक हिस्सा पानी में डूबा हुआ दिख रहा है. आमतौर पर इस मंदिर पर सोमवार को बहुत ज्यादा भीड़ होती है, लेकिन मंदिर के पीछे से होकर गुजरने वाली तमसा नदी का जल स्तर इतना ज्यादा है कि मंदिर के आसपास लोगों का जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है.

भारी बारिश के बाद पहाड़ों पर लैंडस्लाइड हो रहा. (ETV Bharat)
इसके अलावा देहरादून में नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को जिला प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया है. नेहरू कालोनी क्षेत्र में रिस्पना नदी के किनारे का पुश्ता ढहने से 02 मकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद एसएसपी अजय सिंह ने मौके पर जाकर स्थिती का जायजा लिया. क्षतिग्रस्त मकानों के निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के निर्देश दिए गए है. साथ ही लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील की.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि आपदा उपकरणों के साथ पुलिस टीम अलर्ट है. सभी थाना प्रभारियों को आपदा सम्बन्धी किसी भी सूचना पर तुरंत रिस्पांस करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है. भारी बारिश के चलते बिंदाल नदी भी उफान पर है. कांवली रोड पर बिंदाल का पानी पुल के ऊपर आ गया है, जिसके कारण सड़क पर आवाजाही बंद हो गई है.
वहीं, देहरादून नगर आयुक्त नमामी बंसल ने खुद देहरादून शहर में जलभराव वाली जगह जैसे प्रिंस चौक, आईएसबीटी, रिस्पना पुल, रायपुर, आईटी पार्क इत्यादि जगहों पर निरीक्षण किया. साथ ही नगर निगम ने आपदा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया. जहां जलभराव की चार शिकायत प्राप्त हुई, जिसके लिए तत्काल जलभराव वाले स्थानों पर मोटर पम्प भिजवाए गए और आपदा प्रबंधन टीम को हर समय अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए.
देहरादून नगर निगम की तरफ से शिकायत दर्ज कराने के लिए 9286459167, 9286477117, 1800-180-4571 नंबर भी जारी गिए है. साथ ही आपदा प्रबंधन के लिए नगर निगम देहरादून ने 30 लोगों की आपदा टीम, 12 जल निकासी पंप, 2 जेसीबी मशीन और 6 ट्रैक्टर ट्राली का प्रबंध भी किया गया है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में अभी बारिश से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी बारिश की आशंका बनी हुई है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि पहाड़ों पर अगर यात्रा करने का प्लान है तो फिलहाल कैंसल कर दें, जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकले.