रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा मार्ग में देर रात हुई बारिश के कारण मुनकटिया में मार्ग बंद हो गया, जिस कारण तीर्थ यात्रियों को 6 किमी का अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ी. पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण कार्य करने में भी दिक्कते हुई. किसी तरह राजमार्ग से मलबा हटाया गया, जिसके बाद मार्ग पर आवाजाही शुरू हो पाई.
प्री-मानसूनी सीजन में हो रही बारिश के चलते देर रात हुई बारिश के कारण कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्र के मुनकटिया के समीप मार्ग पहाड़ी से मलबा पत्थर आने से बाधित हो गया था. जिस कारण मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से बंद हो गया था. यात्रा पर आवागमन कर रहे श्रद्धालुओं को उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत सोनप्रयाग व गौरीकुंड क्षेत्र में होल्ड करवाया गया. संबंधित कार्यदायी संस्था के स्तर से यहां पर मार्ग खोले जाने की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी. लेकिन लगातार हो रही बारिश व मलबा पत्थर के गिरते रहने से मार्ग खोलने में दिक्कतें आयी. बारिश के थमने व मार्ग को पैदल चलने लायक बनाये जाने पर यात्रियों के ग्रुप को इस क्षेत्र से पैदल पार करवाते हुए गौरीकुंड की ओर भिजवाया गया.
जिसके बाद गौरीकुंड क्षेत्र में रुके यात्रियों को सोनप्रयाग आने दिया गया. यात्रियों के आवागमन की संख्या कम होने पर पुनः इस मार्ग की सफाई कर मार्ग को वाहनों के आवागमन के लिए सुचारु कर कर दिया गया है.लगातार हो रही बारिश के कारण गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक का पैदल मार्ग भी चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं से अपील कि वे मौसम पूर्वानुमान के हिसाब से अपनी यात्रा प्लान करें व पुलिस प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में अपनी यात्रा करें