नैनीताल: अपने दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दौरे के दूसरे दिन नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया.इस दौरान सीएम धामी ने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ पौधारोपण कर उन्हें पर्यावरण सुरक्षा और पॉलिथीन का प्रयोग न करने के लिए शपथ दिलाई. इसके बाद सीएम धामी ने छात्र-छात्राओं से नैनीताल को स्वच्छ रखने की अपील करते हुए खुद हाथों में झाड़ू पकड़कर शहर की नालियों में एकत्र कूड़े को साफ किया.
स्वच्छता अभियान के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना और नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों से भी मुलाकात की. स्वच्छता अभियान के बाद पुष्कर सिंह धामी ने शहर के डीसा खेल मैदान समेत आसपास के क्षेत्र का भ्रमण किया. इसके बाद नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के बारे में स्थानीय लोगों और अधिकारियों से जाना और अधिकारियों को विकास कार्य में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के निर्देश भी दिए.
कालू सिद्ध मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में लिया भाग: मल्लीताल के कार्यक्रम के बाद सीएम धामी हल्द्वानी पहुंचे. जहां शहर के प्रतिष्ठित कालू सिद्ध मंदिर में पहुंचकर भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लिया. मुख्यमंत्री ने विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए नवनिर्मित मंदिर में छत्र चढ़ाया और राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान पर भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दो दिनों से चल रहा था, जहां आज समापन हुआ.
गायों को खिलाया चारा: इसके बाद सीएम धामी हल्दूचौड़ के गंगापुर कबड़वाल स्थित हल्द्वानी नगर निगम गौशाला पहुंचे. जहां उन्होंने गौशाला में भी पूजा अर्चना किया और गौ माता को चारा खिलाया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि आवारा गोवंशों को सुरक्षित ठिकाना के लिए हल्द्वानी नगर निगम का गौशाला कुमाऊं मंडल का सबसे बड़ा गौशाला है और यहां पर करीब 1000 से अधिक गोवंश को रखने की व्यवस्था की गई है. आने वाले समय में गौशाला की कैपेसिटी को बढ़ाने का काम किया जाएगा.
कांग्रेस पर साधा निशाना: वहीं सीएम धामी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस में अंतर कलह की स्थिति है. कांग्रेस पार्टी देश की सेवा का अपमान करने में जुटी हुई है. राहुल गांधी बार-बार भारतीय सेना का मनोबल गिराने का काम कर रहे हैं. देश को नीचा दिखाने का काम कर रहे हैं. सेना के प्रति दिया गया बयान बेहद निंदनीय और सोना के मनोबल को तोड़ने वाला है.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा उत्तराखंड में भ्रष्टाचार करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. सरकार जीरो टॉलरेंस को लेकर काम कर रही है. इसके अलावा सरकार सरकारी भूमि पर हुए कब्जे को हटाने के लिए लगातार काम कर रही है. आने वाले दिनों में अभियान को और तेज किया जाएगा.
दौरे के पहले दिन किया सौंदर्यीकरण एवं पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण: वहीं अपने दौरे के पहले दिन सीएम धामी ने नैनीताल पहुंचने पर मल्लीताल में मानसखंड मंदिर माला योजना के तहत 1101 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे सौंदर्यीकरण एवं पुनर्विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया था. इस योजना के अंतर्गत 12 नई दुकानों का विकास किया जा रहा है, जिनका उद्घाटन भी किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने डीएसए मैदान में बास्केटबॉल कोर्ट का शुभारंभ किया. खिलाड़ियों को खेल किट वितरित की और जिले के पदक विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया.
खिलाड़ियों को किया सम्मानित: इस दौरान आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 उत्तराखंड में जनपद नैनीताल के पदक विजेता और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाड़ियों लतिका भंडारी, भूमिका जंतवाल, नितेश बिष्ट, निर्मल बिष्ट, अंश बिष्ट, कनिष्क जोशी, सूर्या पटेल, भाग्रवी रावत, श्रद्धा जोशी, कोमल, न्वया पांडे, वैभव सिंह पडियार, एसडीएम नवाजिश खलीक सहित अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया
मेट्रो पार्किंग का निर्माण शुरू होगा: मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि नैनीताल में सीवर लाइन और एसटीपी का कार्य प्रगति पर है. पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए ऑटोमेटिक पार्किंग की मंजूरी दी गई है. जल्द ही अशोक पार्किंग का विस्तार और मेट्रो पार्किंग का निर्माण भी शुरू होगा. जिसके लिए केंद्र सरकार से अनुमति मिल चुकी है.
मां नैना देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत: उन्होंने कहा कि मानसखंड कॉरिडोर के अंतर्गत मां नैना देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण चल रहा है. डीएसए मैदान का सुधारीकरण और वलिया नाला और ठंडी सड़क पर भूस्खलन सुरक्षा के कार्य भी तेजी से हो रहे हैं. बच्चों की मांग पर यहां वॉलीबॉल ट्रैक का लोकार्पण किया गया है. मां नैना देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु 12 करोड़ रुपये की धनराशि दी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर इस कार्य को आगे भी बढ़ाया जाएगा.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ये भी घोषणाएं कीं:
- धुनीघाट एवं रातीघाट पैदल मार्ग के सुधार का कार्य किया जाएगा.
- शहीद संजय बिष्ट मोटर मार्ग (कैंची–हरतपा–हैलीमोटर मार्ग से तितोली तक) का उच्चीकरण एवं सुधार होगा.
- राज्य मार्ग संख्या-71 (रामनगर–भंडारपानी–अमगड़ी–भौराकोट–बेतालघाट–भुजान रिची–बिल्लेख) के खंडों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा.
- डीएसए मैदान को राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं और प्रशिक्षण के लिए मॉडल स्पोर्ट्स सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा.
- नैनीताल में वैकल्पिक पार्किंग का निर्माण किया जाएगा.
- फ्लैट्स मैदान में हॉकी टर्फ और बॉक्सिंग रिंग बनाई जाएंगी.
- फ्लैट्स मैदान का उपयोग केवल खेल और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए किया जाएगा, अन्य व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक रहेगी.
- नैनीताल बस अड्डा परिसर का पुनर्विकास लाइटवेट स्ट्रक्चर के माध्यम से किया जाएगा. ताकि सार्वजनिक परिवहन सुविधा बढ़े और ट्रैफिक जाम कम हो.
- मुख्य स्थलों का रोड सेफ्टी सर्वेक्षण कर वाटर लेक्स कम किए जाएंगे.
- स्थानीय वेंडरों के लिए वेंडिंग जोन का निर्माण किया जाएगा.
- नैनी झील की डिसिल्टिंग की जाएगी और रेलिंग बदली जाएगी.