सुप्रसिद्ध कैंची धाम मेले में शटल सेवा से मंदिर तक पहुंचेंगे यात्री, पुलिस-परिवहन विभाग ने कसी कमर – NAINITAL KAINCHI DHAM FAIR

हल्द्वानी: 15 जून को लगने वाले सुप्रसिद्ध कैंची धाम मेले को लेकर जहां प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में है. वहीं कैंची धाम मेले की ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिस-प्रशासन और परिवहन विभाग तैयारी से निपटने के लिए होमवर्क कर रहा है. कैंची धाम में मेले में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है, जिसको देखते हुए तैयारी शुरू कर दी गई हैं. मेले में पहुंचने के लिए हल्द्वानी के साथ-साथ रामनगर और कालाढूंगी से भी शटल सेवा बस सर्विस चलाए जाने की तैयारी चल रही है.जाम से निपटने के लिए भीमताल, भवाली और नैनीताल के कुछ जगहों को पार्किंग के लिए चयनित कर लिया है.

जिले के पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया की मेला क्षेत्र में लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त फोर्स की मांग शासन स्तर पर की गयी है. साथ ही पार्किंग की व्यवस्था की जारी है, जिसमें शटल सेवा से श्रद्धालुओं को कैंची धाम भेजा जाएगा. वहीं परिवहन निगम के अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया है कि कैंची धाम मेला को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस के साथ बैठक कर चुके हैं. जिसमें कैंची धाम मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को शटल सेवा की सुविधा देने को लेकर टैक्सी चालकों और बस चालकों के साथ वार्ता कर चुके हैं. पूर्व की भांति इस साल भी भीमताल और भवाली से टैक्सी सेवा के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर तक भेजा जाएगा.

इसके अलावा भीमताल और भवाली में भी कुछ जगह पर अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. जिससे हल्द्वानी और कालाढूंगी से चलने वाले शटल सेवा को वहां पर रोक कर यात्रियों को आगे टैक्सी सेवा के माध्यम से भेजा जा सके. गौरतलब है कि प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर पूरे देश-विदेश में आस्था के केंद्र बना हुआ है. रोजाना हजारों की संख्या में यहां पर श्रद्धालु बाबा नीम करौली महाराज (नीब करौली) का दर्शन करने आ रहे हैं. जहां ट्रैफिक व्यवस्था और पार्किंग पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के लिए लगातार चुनौती बन रही है. बाहर से आने वाले यात्रियों को जाम से परेशानी उठानी पड़ रही है, जिसको देखते हुए परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन लगातार व्यवस्था को ठीक करने में जुटा हुआ है. हर साल 15 जून को भव्य मेला लगता है, लेकिन अभी से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *