लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर से बड़ी खबर सामने आई है. रुड़की रोड पर कोतवाली तिराहे के पास देर रात हथियार बंद बदमाशों ने आर्यन हॉस्पिटल में घुसकर डॉक्टर और उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला किया. बदमाशों की ये वारदात हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई है.
मामला रात करीब तीन बजे का है. जानकारी के अनुसार लक्सर रुड़की मार्ग पर आर्यन हॉस्पिटल है, जिसके संचालक डॉक्टर बाबू राम है. डॉक्टर बाबू राम के बेटे विकास आर्य ने बताया कि रात को दो बजे कोई मरीज आया था, जिसे उनके पिता ने देखा था. मरीज को देखने के बाद करीब सवा तीन बजे उनके पिता डॉक्टर बाबू राम बैठे ही थे कि तभी हथियार बंद दो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया.