उत्तरकाशी: जनपद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मणकर्णिका घाट में एक नेपाल की महिला रील बनाने के चक्कर में भागीरथी नदी के तेज बहाव में बह गई. वहीं उसकी वीडियो बना रही बेटी मम्मी-मम्मी चिल्लाती रही. लेकिन तब तक महिला नदी के तेज बहाव में ओझल हो गई. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ टीम महिला की खोजबीन में जुटी है. लेकिन महिला का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
पुलिस के अनुसार विशेषता पत्नी पूर्णा उम्र 35 वर्ष निवासी काठमांडू नेपाल सोमवार शाम को अपनी बेटी के साथ मणिकर्णिका घाट पर पहुंची और वहां पर अपनी बेटी के साथ गंगा आचमन के बाद उसने मोबाइल अपनी बेटी को दिया और स्वयं नदी के बीच में चली गई. अपनी बेटी से वीडियो बनाने के लिए कहा. पत्थर के ऊपर जाने की कोशिश में उसका पैर फिसल गया और वह सीधे नदी के तेज बहाव में बहने के बाद जोशियाड़ा झील में डूब गई.
वहां पर तीन दिन से महिला को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया है. पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी तब लगी, जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. बताया जा रहा है कि महिला को रील बनाने के चक्कर में नदी की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाया और वह नदी के तेज बहाव में बह गई.वहीं महिला की खोजबीन के लिए गोताखोरों की टीम लगी हुई है, लेकिन पुलिस व गोताखोरों की टीम को सफलता नहीं मिल पाई है.