होला अष्टक के बाद होगा धामी कैबिनेट विस्तार! मंत्रियों के मंथन में जुटा हाईकमान – DHAMI CABINET EXPANSION

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं जोरों पर हैं. पीएम मोदी के दौरे के बाद से ही सीएम धामी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. वे दिल्ली में संगठन के बड़े नेताओं से मिल रहे हैं. अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. ऐसे में उत्तराखंड के सियासी गलियारों में तैर रही कैबिनेट विस्तार की खबरें पुख्ता होती नजर आ रही हैं.

अब धामी कैबिनेट विस्तार से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. बीजेपी के ही एक बड़े नेता ने न खोलने की शर्त पर कैबिनेट विस्तार से जुड़ी अहम जानकारी साझा की. उन्होंने बताया पार्टी नेताओं ने प्रदेश में चल रहे सियासी हालातों से हाईकमान के रू-ब-रू करवा दिया है. उन्होंने फिलहाल होला अष्टक के चलते बीजेपी कोई भी बड़ा निर्णय नहीं लेगी. होली के बाद कैबिनेट का विस्तार पर फैसला लिया जाएगा. उसके बाद भी शपथ ग्रहण की तारीख तय होगी. बातों ही बातों में उन्होंने बताया इस बार तीन मंत्रियों पर तलवार लटकी हुई है. कैबिनेट विस्तार में तीन से चार नए चेहरे धामी सरकार में शामिल हो सकते हैं.

बता दें साल 2022 में सरकार के गठन के बाद से ही प्रदेश में तीन मंत्रियों की कुर्सी खाली पड़ी है.सके बाद साल 2023 में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का निधन हो गया. जिसके चलते धामी मंत्रिमंडल की एक और सीट खाली हो गई. ऐसे में वर्तमान समय में धामी मंत्रिमंडल में कुल चार सीटें खाली हैं.समय समय पर कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं होती रहती हैं. अब एक बार फिर से सीएम धामी के दिल्ली दौरे से इन चर्चाओं में बल मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *