उत्तराखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, ये काम किया तो पर्यटन को लगेंगे पंख – NARENDRA MODI UTTARAKHAND

देहरादून: उत्तराखंड में आगामी 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेल (नेशनल गेम्स) शुरू होने जा रहे हैं. जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. ऐसे में पीएम मोदी एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. हाल ही में सीएम पुष्कर धामी ने पीएम मोदी को राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में आने का न्यौता दिया था. ऐसे में पीएम मोदी यहां आकर नेशनल गेम्स के उद्घाटन के अलावा अन्य प्रोजेक्टों की जानकारी भी लेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार केदारनाथ और बदरीनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी लेते रहते हैं. वे कई बार बाबा केदार के दर्शनों के लिए केदारनाथ भी पहुंच चुके हैं. अब एक बार फिर से पीएम मोदी उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं. जिसके तहत पीएम मोदी नेशनल गेम्स का उद्घाटन करेंगे. साथ ही केदारनाथ और बदरीनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर तमाम अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बयान में कहा था कि नेशनल गेम्स के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों धामों (केदारनाथ और बदरीनाथ) में पुनर्निर्माण कार्यों के बारे में भी जानना चाहते हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी उत्तराखंड शीतकालीन चारधाम यात्रा को लेकर भी खास संदेश देश और दुनिया को दे सकते हैं.

सीएम धामी ने भी दिल्ली में मुलाकात के दौरान पीएम मोदी से आग्रह किया था कि राज्य सरकार उनका एक कार्यक्रम गंगोत्री के शीतकालीन स्थल मुखबा (मुखीमठ) में रखना चाहती है. अगर ऐसा हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी शीतकालीन स्थल में जाकर दर्शन कर सकते हैं. जिससे एक बड़ा संदेश जाएगा और उत्तराखंड को पर्यटन में फायदा मिलेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 6 घंटे तक उत्तराखंड में रहेंगे. इस दौरान वे नेशनल गेम्स के उद्घाटन के अलावा बदरीनाथ और केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण के कामों की बारीकी से जानकारी लेंगे. जिसको लेकर तमाम अधिकारियों ने कमर कस ली है. पीएम मोदी के आगे क्या प्रजेंटेशन दिया जाना है, उसकी भी तैयारी में अधिकारी लगे हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *