कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अगले आदेश तक बंद हुई जंगल सफारी, बारिश से हुआ करोड़ों का नुकसान – CORBETT TIGER RESERVE SAFARI CLOSED

रामनगर: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश अब आम जनजीवन के साथ-साथ पर्यटन गतिविधियों पर भी असर डाल रही हैं. इसी कड़ी में विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में प्रशासन ने बड़ी सावधानी बरतते हुए डे सफारी को अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया है. बारिश के कारण कार्बेट टाइगर रिज़र्व को अब तक करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है. शुरुआती अनुमान के मुताबिक केवल हाल ही की बरसात में ही लगभग सवा करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान दर्ज किया गया है.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर साकेत बडोला ने बताया इस समय पार्क के गर्जिया पर्यटन जोन, ढेला पर्यटन जोन और झिरना पर्यटन जोन में डे सफारी का संचालन किया जा रहा था. जहां पर्यटक सुबह और शाम की पाली में जंगल सफारी का आनंद ले रहे थे. लगातार हो रही बारिश और प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए पर्यटकों की सुरक्षा को सर्वोपरी मानते हुए सफारी को फिलहाल रोक दिया गया है.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर साकेत बडोला ने बताया आज बुधवार को भी जिला प्रशासन ने भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी किया है. इसी कारण सुबह की पाली में सफारी का संचालन नहीं किया गया. उन्होंने साफ कहा कि मौजूदा मौसम की स्थिति बेहद अनिश्चित हैं. ऐसे में किसी भी प्रकार का जोखिम उठाना सही नहीं होगा. पार्क प्रशासन अब मौसम में सुधार होने और हालात सामान्य होने के बाद ही सफारी संचालन बहाल करने पर विचार करेगा.

कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में हर साल हर साल लाखों देशी-विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. सफारी के दौरान पर्यटक बाघ, हाथी, गुलदार समेत कई दुर्लभ वन्यजीवों को देखने का रोमांचक अनुभव प्राप्त करते हैं, मगर बारिश के मौसम में जंगल की पगडंडियां फिसलन भरी हो जाती हैं. नदी-नाले अचानक उफान पर आ जाते हैं. ऐसे में पर्यटकों के साथ-साथ सफारी वाहनों के लिए भी खतरा बढ़ जाता है. पार्क प्रशासन का मानना है कि सुरक्षा से बड़ा कोई विकल्प नहीं हो सकता. इसी वजह से सफारी को अस्थायी रूप से बंद किया गया है.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर साकेत बडोला ने कहा मौसम की निगरानी लगातार की जा रही है. जैसे ही हालात सामान्य होंगे, सफारी को फिर से शुरू कर दिया जाएगा.बारिश से सफारी बंद होने का सीधा असर पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों पर भी पड़ता है. गाइड, जीप संचालक, होटल व रिसॉर्ट व्यवसायी इस दौरान आय से वंचित हो जाते हैं. स्थानीय लोग भी मानते हैं कि जान-माल की सुरक्षा से बड़ा कोई पहलू नहीं है. इसलिए प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया जा रहा है.

बारिश से करोड़ों का नुकसान, कई चौकियों का स्टाफ शिफ्ट: बारिश के कारण कार्बेट टाइगर रिज़र्व को अब तक करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है. शुरुआती अनुमान के मुताबिक केवल हाल ही की बरसात में ही लगभग सवा करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान दर्ज किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार तक हुई बारिश से नुकसान का यह आंकड़ा और कई गुना बढ़ सकता है. साकेत बडोला ने बताया बारिश ने रिज़र्व के बुनियादी ढांचे को भारी क्षति पहुंचाई है. कई वन चौकियां पानी और कटाव की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. जिसके चलते स्टाफ को इन चौकियों से सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना पड़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *