उत्तराखंड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, देहरादून में स्कूलों की छुट्टी – UTTARAKHAND WEATHER UPDATE

देहरादून: उत्तराखंड में आज 7 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के गढ़वाल मंडल के 4 जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी. कुमाऊं मंडल के 3 जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है. आज सुबह से ही अधिकांश स्थानों पर बारिश हो रही है.

उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके अनुसार गढ़वाल मंडल के देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार में अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी. कुमाऊं मंडल में नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में बारिश का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही राज्य के अन्य 6 जिलों में अधिकांश स्थानों पर मध्यम बारिश होगी. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. खराब मौसम और भारी बारिश को देखते हुए देहरादून जिले में स्कूलों की आज छुट्टी की गई है. देहरादून डीएम ने छुट्टी का आदेश दिया है. देहरादून में आज बारिश हो रही है. चमोली जिले में भी बारिश हो रही है.

26 जुलाई तक के मौसम का अलर्ट जारी: इसके साथ ही मौसम विभाग ने 26 जुलाई तक का मौसम का अलर्ट जारी किया है. 22 से 26 जुलाई तक उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश का अनुमान है.

प्रमुख शहरों का तापमान: राजधानी देहरादून का तापमान बारिश के कारण नीचे आया है. यहां का अधिकतम तापमान 26° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24° सेल्सियस है. हरिद्वार में भी तापमान 30 से नीचे आ गया है. यहां का अधिकतम तापमान 28° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26° सेल्सियस है. इस समय कांवड़ यात्रा चल रही है तो उनके पैदल चलने के लिए रिमझिम बारिश में ये अच्छा तापमान है.

उधम सिंह जिले के मुख्यालय रुद्रपुर में अधिकतम तापमान 30° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27° सेल्सियस है. उधम सिंह नगर के ही एक और बड़े शहर काशीपुर का अधिकतम तापमान 30° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27° सेल्सियस है. कुमाऊं के प्रवेश द्वार और व्यापारिक मंडी हल्द्वानी में भी तापमान 30 से नीचे आ गया है. यहां आज अधिकतम तापमान 28° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26° सेल्सियस है.

उत्तराखंड के हिल स्टेशन का तापमान: उत्तराखंड के हिल स्टेशनों में तापमान बहुत बढ़िया है. बारिश में यहां घूमने का इस तापमान में अलग आनंद है. पहाड़ों की रानी मसूरी का अधिकतम तापमान 21° सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 20° सेल्सियस है. पर्यटन नगरी धनौल्टी का अधिकतम तापमान 22° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21° सेल्सियस है.

चकराता में भी तापमान बहुत अच्छा है. यहां का अधिकतम तापमान 21° सेल्सियस और न्यूनतपम तापमान 20° सेल्सियस है. चोपता में पर्यटन के लिए बहुत अच्छा तापमान है. यहां का अधिकतम तापमान 18° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17° सेल्सियस है. सरोवर नगरी नैनीताल में भी तापमान आदर्श है. यहां का अधिकतम तापमान 25° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23° सेल्सियस है. नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 20° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18° सेल्सियस है.

अल्मोड़ा जिले के रानीखेत का अधिकतम तापमान 24° सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21° सेल्सियस है. कौसानी से हिमालय का विहंगम दृश्य दिखाई देता है. इन दिनों यहां हिमालय के बर्फ जैसा ही तापमान बना हुई है. कौसानी का अधिकतम तापमान 18° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16° सेल्सियस है. पिथौरागढ़ जिले के सुंदर पर्यटन स्थल मुनस्यारी का तापमान एयर कंडिशनर जैसा फील करा रहा है. यहां का अधिकतम तापमान 20° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19° सेल्सियस है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *