ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में स्थानीय लोगों का आरोप है कि शहर में शराब की अवैध बिक्री और तस्करी हो रही है. इस मामले को लेकर सोमवार को स्थानीय लोग आईडीपीएल चौकी का घेराव किया और ऋषिकेश में अवैध बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने की मांग की. स्थानीय लोगों ने इस संबंध में पुलिस को एक ज्ञापन भी सौंपा है.
इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि ऋषिकेश शहर में शराब की अवैध बिक्री और तस्करी नहीं रूकी तो वो बड़ा आंदोलन करेंगे. वैसे पुलिस ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा स्थानीय लोगों को दिया है. बता दें कि ऋषिकेश शहर में अवैध शराब की ब्रिकी का मामला पहले भी कई बार उठ चुका है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से लोग संतुष्ट नहीं है. इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में लोग आईडीपीएल चौकी पहुंचे, जहां लोगों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
सूचना मिलते ही सीओ संदीप नेगी लोगों का गुस्सा शांत करने के लिए आईडीपीएल चौकी आए. उन्होंने लोगों से बातचीत की और उनकी भावनाओं को समझा. सीओ संदीप नेगी ने शराब की अवैध बिक्री और तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई करने का भरोसा दिया, जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. मौके पर स्थानीय लोगों ने सीओ को अपनी मांग के संबंध में एक ज्ञापन भी सौपा.
सीओ संदीप नेगी ने बताया कि शराब की अवैध बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने के लिए कोतवाली और चौकी पुलिस को पहले से ही निर्देशित किया हुआ है और अधिक कार्रवाई के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.