हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र जजी कोर्ट के सामने रविवार देर शाम युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. साथ ही मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक तमंचा भी बरामद किया है. फिलहाल, फायरिंग मामले में गंभीर रूप से घायल हनी प्रजापति की हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों ने उसको एम्स ऋषिकेश भेजा है.
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर आरोपी की धर पकड़ के लिए टीम गठित की. पुलिस की टीम ने मुखानी थाना के बासनी क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के जांच पड़ताल और आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि गोली मारने वाला मुख्य आरोपी सुमित बिष्ट उर्फ बाली अपराधी प्रवृत्ति का है. उसके ऊपर हल्द्वानी कोतवाली में हत्या का प्रयास, बलवा, छेड़छाड़ सहित 16 मामले पंजीकृत है.
एसएससी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया गोली मारने वाला आरोपी सुमित बिष्ट उर्फ बाली की पत्नी पिछले महीने हुए नगर निगम चुनाव में पार्षद पद की प्रत्याशी के लिए खड़ी हुई थी. चुनाव के दौरान हनी प्रजापति से आरोपी का विवाद भी हुआ. इसके बाद से आरोपी सुमित बिष्ट हनी प्रजापति को मारने का प्लान बना रहा था. रविवार रात जजी कोर्ट के सामने हनी प्रजापति के सिर में गोली मार दी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसे कब्जे से 32 बोर का एक अवैध तमंचा और फायरिंग के दौरान प्रयोग की गई कार भी बरामद की.
इसके अलावा पूरे घटना में दो अन्य लोगों का भी नाम भी सामने आ रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. घटना में अगर उनका भी नाम शामिल होना पाया जाता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. पकड़े गए आरोपी सुमित बिष्ट के ऊपर हल्द्वानी कोतवाली में 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की जा चुकी है.