सड़क किनारे लाश मिलने से फैली सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस की जांच शुरू – DEAD BODY FOUND LAKSAR

लक्सर: हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में सोमवार दस मार्च को शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि शव फेरुपुर जट बहादरपुर मार्ग पर सड़क किराने पड़ा था. लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी जांच पड़ताल शुरू की. मृतक का शिनाख्त 48 साल के बिजेंद्र पुत्र चंद्र निवासी फेरुपुर के रूप में हुई.

पुलिस ने ही परिजनों को भी मामले की जानकारी दी. परिजनों ने बिजेंद्र की हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि बिजेंद्र की हत्या हुई या फिर वो किसी हादसे का शिकार हुआ है, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. उसी के आधार पर पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी.

पॉक्सो एक्ट के आरोपी गिरफ्तार: बोर्ड की परीक्षा देने गई नाबालिग छात्रा उसे बहला फुसलाकर भगा ले जाने पांच हजार के इनाम मुख्य आरोपी और उसके दो दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि लक्सर कोतवाली में बीती चार मार्च को एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी.

पीड़ित व्यक्ति ने बताया था कि उसकी नाबालिग भतीजी इंटरमीडिएट की छात्रा है. र्च को वह घर से परीक्षा देने के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. उन्होंने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. जानकारी करने पर उसके साथ पढ़ने वाली छात्राओं ने बताया कि लक्सर के मोहल्ला सीमली निवासी युवक तुषार अपने दो दोस्तों के साथ उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया है, जिस पर किशोरी के परिजनों ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर आरोपि तुषार व उसके दोस्तों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गयी थी.

कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोरी व आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया था. मुख्य आरोपी तुषार पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लक्सर रेलवे स्टेशन के निकट से पांच हजार के इनामी तुषार और उसके दोस्तों शुभम निवासी ग्राम टंडेड़ा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी शेखपुरी कोतवाली लक्सर व सचिन निवासी बाल्मीकि बस्ती लक्सर को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियो के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर किया गया है, जिन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. कोतवाल ने बताया कि आरोपी क्षेत्र से बाहर भागने की फिराक में थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *