जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर साधुराम इंटर कॉलेज आधुनिक इनोसेंटिव केयर सेंटर में भिक्षावृत्ति वाले बच्चों को रखा जा रहा है इस आधुनिक इनोसेटिव केयर शेल्टर में बच्चे खेल-खेल में अक्षर ज्ञान सीख रहे हैं अच्छी बात है कि अब बच्चे अन्य बच्चों की भांति खेल गतिविधि और चित्रकला के साथ ही पठन-पाठन में दिलचस्पी दिखाने लगे हैं यहां डीएम ने सड़क पर घूमते बच्चों के लिए आधुनिक इनोसेंटिव सेल्टर बनावाकर भिक्षावृत्ति में संप्लित बच्चों को पढ़ाई एवं खेल गतिविधि से जोड़ने के लिए माइक्रोप्लान के तहत बच्चों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया है।