महिला ऐंकर को छेड़ने लगा सऊदी अरब का रोबोट! वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सऊदी अरब के एक रोबोट को लेकर खूब बहस चल रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रोबोट की जानकारी देने पहुंची टीवी रिपोर्टर के साथ रोबोट ने कुछ ऐसी हरकत की कि वह असहज हो गई। सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोगों ने रोबोट की इस हरकत पर आपत्ति जताई है। बता दें कि यह सऊदी अरब का पहले मेल ह्यूमनॉइड रोबोट है। इसका नाम ऐंड्रॉइड मोहम्मद है।

सोशल मीडिया पर सात सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि महिला ऐंकर के सामने एआई रोबोट खड़ा है। इसी दौरान रोबोट का हाथ कुछ इस तरह चलता है कि यह महिला एंकर के लिए असहज स्थिति पैदा कर देता है। इस वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। बहुत सारे यूजर्स का कहना है कि यह रोबोट का सामान्य मूवमेंट था। जबकि बहुत सारे लोगों का कहना है कि रोबोट को कंट्रोल करने वाले की वजह से यह स्थित बनी।

एक यूजर ने कहा, यहेक सामान्य मूवनेंट था। संयोग से महिला ऐंकर उस वक्त रोबोट के बेहद करी थी। इसलिए ऐसा लगा कि वह महिला को छू रहा है। एक दूसरे यूजर ने कहा, सऊदी अरब का रोबोट क्या-क्या कर लेता है? एक अन्य यूजर ने कहा, यह निश्चित तौर पर छेड़छाड़ है। जिसने भी रोबोट को प्रोग्राम किया है यह उसकी गलती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सऊदी का यह नया रोबोट इंसानों के कई काम कर सकता है। वहीं खथरनाक जगहों पर भी यह किसी अभियान को अंजाम देने में कारगर है। सुरक्षा के लिए भी रोबोट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *