जमीन माफिया को उलटा करके सीधा लटकाएंगे, अमित शाह की लालू यादव को चेतावनी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना के पालीगंज में ओबीसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार में जमीन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की घोषणा की। शाह ने कहा कि जमीन माफिया की अब खैर नहीं है, बिहार में डबल इंजन की सरकार फिर से बन गई है। भू माफिया को उलटा करके सीधा लटकाने का काम एनडीए की सरकार करेगी। इसके लिए जल्द ही एक कमिटी का गठन किया जाएगा, जो कठोर कार्रवाई करेगी। उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि जिन्होंने गरीबों की भूमि कब्जाई है, उन्हें यह सरकार जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम करेगी।

गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को अपने संबोधन में आरजेडी पर माफिया राज को बढ़ावा देने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने सिर्फ पिछड़ों और अति पिछड़ों की जमीनें हथियाने का काम किया है। शाह ने परिवारवाद पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार की भलाई के लिए काम किया। पिछड़ों के नाम पर राजनीति करने वाले लालू यादव भी इसी राह पर चले। सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है। इसी तरह लालू का मकसद है कि उनके बेटे तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन जाएं।

अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर पहले ही बनना चाहिए था। लालू यादव ने लालकृष्ण आडवाणी को पकड़कर राम रथ रोक दिया था। अब लालू कुछ नहीं कर सकते, बिहार की जनता हमारे साथ है। पीएम मोदी ने राम मंदिर की भूमि पूजन भी की और प्राण प्रतिष्ठा भी कराई।

कांग्रेस ने पिछड़ा का अपमान किया, लालू उनकी गोदी में जाकर बैठे

अमित शाह ने कहा कि लालू यादव जिनकी गोदी में जाकर बैठे हैं उस कांग्रेस पार्टी ने हमेशा पिछड़ा और अति पिछड़ा का अपमान किया। कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तब सालों तक दादा साहेब कमीशन की रिपोर्ट को वे दबाकर बैठे। इंदिरा गांधी ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट को दबा दिया। जब यह संसद में पेश हुई तो राजीव गांधी ने दो घंटे भाषण देकर ओबीसी आरक्षण का विरोध किया। बीजेपी ने इसका समर्थन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *