दहेज न मिलने पर कातिल बना पति; रॉड पीटकर की पत्नी की हत्या, घर में शव छिपाकर भागा

यूपी के इटावा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दहेज न मिलने पर एक शख्स ने लोहे की रॉड से पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। फिर घर के मेन गेट पर ताला बंदकर भाग निकला। बेटी से फोन पर बात होने पर महिला के पिता घर पहुंचे तब मामले का खुलासा हुआ। दूसरी ओर सूचना मिलने पर एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। वहीं फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। शव से दुर्गंध आने से दो-तीन दिन पहले मौत की आशंका है।

मैनपुरी के किशनी स्थित जय सिंहपुर के रामचंद्र सिंह के मुताबिक उन्होंने बेटी पूनम की शादी शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी के हरिशंकर पुरम में पवन कुमार उर्फ दीपक से की थी। दो-तीन दिन से मायके वाले पूनम को फोन कर रहे थे पर बेटी से बात नहीं हो पाई। इस पर वह बेटी की ससुराल पहुंच गए। मेन गेट पर ताला देखकर घबरा गए। पड़ोसी से सीढ़ी लेकर वह छत पर चढ़कर घर के अंदर पहुंचे तो अंदर कमरे खुले पड़े थे और बेड पर पूनम का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। रामचंद्र का आरोप है कि पवन पूनम को पांच मार्च को मायके से लेकर आया था। उन्होंने दामाद पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *