बेतालघाट फायरिंग मामले में लखीमपुर से तीन बदमाश गिरफ्तार, नैनीताल पुलिस ने ऐसे दबोचे – NAINITAL BETALGHAT FIRING CASE

हल्द्वानी: नैनीताल के बेतालघाट में पंचायत चुनाव के दौरान फायरिंग मामले में फरार 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की टीम ने आरोपियों को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से दबोचा है. जिन्हें अब उत्तराखंड लाया जा रहा है.

बाजार में गन प्वाइंट पर आरोपियों को पकड़ा तो मचा हड़कंप: बताया जा रहा कि नैनीताल पुलिस ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में उस समय आरोपियों की गिरफ्तारी की, जब एक आरोपी मेडिकल स्टोर से दवा खरीद रहा था. बाकी दो आरोपी पास में ही खड़े थे.

तभी नैनीताल पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों को अचानक गन प्वाइंट पर ले लिया और उन्हें वाहन में बैठाने लगे. अचानक हुई इस कार्रवाई से बाजार में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. हालांकि, बाद में लोगों को जब पता चला कि उत्तराखंड पुलिस थी तो उन्होंने राहत महसूस की.

आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान बेतालघाट थाना प्रभारी अनीस अहमद समेत अन्य पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे. बाकी वर्दी में इंतजार कर रहे थे. फिलहाल, पुलिस तीनों आरोपियों को साथ लेकर उत्तराखंड आ रही है.

जानकारी के मुताबिक, आज यानी 20 अगस्त को करीब 11 बजे तीन युवक थार गाड़ी से लखीमपुर के भीरा कस्बे के मुख्य बाजार में पहुंचे और एक मेडिकल स्टोर पर दवाइयां लेने लगे. तभी अचानक वाहन से उतरी उत्तराखंड पुलिस की टीम ने भीरा कोतवाली पुलिस की मदद से उन्हें गन प्वाइंट पर पकड़ लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *