अमित शाह ने याद किया उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन का दौर, कांग्रेस को जमकर घेरा, जानिये क्या कहा – AMIT SHAH UTTARAKHAND VISIT

देहरादून: रुद्रपुर उत्तराखंड निवेश उत्सव में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिरकत की. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा जब उत्तराखंड के लोग अलग राज्य की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे तब कांग्रेस ने आंदोलनकारियों पर अत्याचार किये.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा उत्तराखंड को बनाने का काम भाजपा के नेताओं और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया. अमित शाह ने कहा अटल जी ने तीन राज्य बनाए थे. आज तीनों राज्य आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा अटल जी के बनाये राज्यों को अब पीएम मोदी संवार रहे हैं.

अमित शाह ने कहा कांग्रेस ने 14 साल में उत्तराखंड को 53 हजार करोड़ रुपये दिए, जबकि हमारी सरकार ने उत्तराखंड को एक लाख 86 हजार करोड़ रुपये दिए. इसके अतिरिक्त 31 हजार रुपये सड़कों के लिए, 40 हजार करोड़ रुपये रेलवे और 100 करोड़ रुपये एयरपोर्ट के लिए दिए हैं.

अमित शाह ने कहा इस छोटे से राज्य ने इतनी ढेर सारी पॉलिसी बनाई हैं. जिस कारण यहां पर निवेश का माहौल बना है. अमित शाह ने कहा उत्तराखंड के विकास के लिए नीति, उद्योग के प्रति रेड कारपेट बिछाने, पारदर्शिता और बेहतर कानून व्यवस्था की पहल मुख्यमंत्री धामी लेकर आए हैं. उन्होंने कहा अब उत्तराखंड में में वर्षभर, 365 दिन और 24 घंटे पर्यटक आते हैं. अमित शाह ने कहा विकसित उत्तराखंड के बगैर विकसित भारत का निर्माण संभव नहीं है. उन्होंने कहा जब तक छोटे राज्य आगे नहीं बढ़ेंगे तब तक विकास नहीं हो सकता है, इसलिए केंद्र सरकार ने छोटे राज्यों और पूर्वी राज्यों के विकास पर विशेष ध्यान दिया है.

उन्होंने कहा उत्तराखंड में जहां एक ज्योतिर्लिंग, तीन शक्ति पीठ, चार धाम, पंच प्रयाग, पंच केदार और सप्त बदरी विराजमान हैं, उसके विकास को कोई नहीं रोक सकता है. इतना ही नहीं अमित शाह ने कहा आने वाले समय में आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक उपचार और जैविक खेती प्रदेश के विकास का आधार बनने वाले हैं. यहां परंपरा, वातावरण और श्रद्धा भी है. यहां इन क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं.

बता दें उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव – 2025’ में देश भर से आए निवेशकों और उद्यमियों से संवाद व उत्तराखंड सरकार के ₹1271 करोड़ के विभिन्न कार्यों का ई-लोकार्पण व शिलान्यास किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *