लोकसभा स्पीकर, जेपी नड्डा और सीआर पाटिल से मिले सीएम धामी, इन मुद्दों पर हुई बात – CM PUSHKAR DHAMI DELHI VISIT

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. बीती रोज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की है. इस दौरान कई मुद्दों को लेकर बातचीत की. इसके अलावा सीएम धामी अन्य मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं.

कल पीएम मोदी से मिले थे सीएम धामी: बता दें कि बीती रोज यानी 14 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इस दौरान उनके बीच नंदा देवी राजजात यात्रा के साथ हरिद्वार में लगने वाले अर्ध कुंभ मेले को लेकर चर्चा हुई. सीएम धामी ने इसको लेकर बजट मांगा तो पीएम को उत्तराखंड आने का न्योता भी दिया. मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने उत्तराखंड के कई उत्पाद पीएम मोदी को दिए.

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से इस मुद्दे पर हुई बात: वहीं, आज यानी 15 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से उनकी मुलाकात उत्तराखंड में नई विद्युत परियोजनाओं को लेकर हुई. मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, सीएम धामी ने उत्तराखंड की 21 जल विद्युत परियोजनाओं में 5 विद्युत परियोजना के जल्द शुरुआत करने को लेकर केंद्र से मदद मांगी है. जिस पर मंत्री पाटिल ने भी उत्तराखंड की इस मांग को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही है.

Union Jal Shakti Minister CR Patil

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मिले सीएम धामी (फोटो सोर्स- Information Department)

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से सीएम धामी की मुलाकात: इसके साथ ही सीएम धामी ने ओम बिरला से भी मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सीएम पुष्कर धामी ने चारधाम यात्रा का प्रसाद दिया और उत्तराखंड के उत्पाद देकर उनकी विशेषताएं भी बताई. सीएम धामी ने स्पीकर बिरला से कहा है कि उत्तराखंड के उत्पादों और यहां के पर्यटन स्थलों को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए राज्य के साथ केंद्र व लोकसभा को भी आगे आना चाहिए.

CM DHAMI MET OM BIRLA

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से सीएम धामी की मुलाकात (फोटो सोर्स- Information Department)

पहाड़ी क्षेत्रों में इमरजेंसी के लिए एक अतिरिक्त हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने की मांग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उत्तराखंड में एम्स ऋषिकेश से संचालित एयर एंबुलेंस सेवा के विस्तार के साथ ही पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों में आपातकालीन सेवाओं के लिए एक अतिरिक्त हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया.

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री से आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति एसईसीसी परिवार केंद्रीय योगदान को 1,052 से बढ़ाकर 1,500 रुपए करने का आग्रह किया. साथ ही चारधाम यात्रा में एम्स के विशेषज्ञों के योगदान और स्नातकोत्तर डॉक्टरों के रेजिडेंसी (DRP) में यात्रा ड्यूटी शामिल करने के लिए आभार जताया. वहीं, जगजीवन राम मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ और पंडित राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर में शैक्षणिक सत्र 2026-27 से शिक्षण कार्य शुरू करने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (भारत सरकार) के पास आवेदन किया जाएगा.

इसके अलावा टीएचडीसी (THDC) के सहयोग से निर्माणाधीन टिहरी मेडिकल कॉलेज की भी आवश्यक अनुमतियां जल्द प्रदान करने का अनुरोध किया. सीएम धामी ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर की स्थापना और उसके सुचारू संचालन के लिए तत्काल सहायता का अनुरोध भी किया. उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल स्थानीय आबादी के लिए, बल्कि चारधाम यात्रा मार्गों और आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों से गुजरने वाले पर्यटकों के लिए भी जीवन रक्षक साबित होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *