पौड़ी पुलिस ने किया मेवाती गैंग का किया भंडाफोड़, 3 लाख की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार – CRIME NEWS

पौड़ी/रुद्रपुर: अंतरराज्यीय महिला मेवाती गैंग सत्संग के दौरान श्रद्धालुओं की सोने की चेन चोरी करने की सनसनीखेज वारदात का पौड़ी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस गैंग की चार महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गई छह सोने की चेनें बरामद की हैं.

यह मामला तब सामने आया जब वादी दिनेश डालमिया, निवासी गीताभवन नंबर-3, स्वर्गाश्रम ने थाना लक्ष्मणझूला में एक शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में बताया गया कि महाराज राजेंद्र दास जी के प्रवचन के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात लोगों ने 10 महिला श्रद्धालुओं की सोने की चेनें चुरा लींय

घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं. पुलिस ने लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच, सर्विलांस के जरिये आरोपियों तक पहुंच बनाई. कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने भीमगोड़ा बैराज के आगे चंडी देवी मार्ग के पास से पांच अभियुक्तों सुषमा सिंह, प्रीति, रीना, रश्मि और वकीला सिंह को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के समय अभियुक्तों के पास से छह सोने की चेनें बरामद की गईं. पुलिस फरार चल रहे एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास भी जारी रखे हुए है.

वहीं, दूसरी ओर ANTF टीम और पुलभट्टा थाना पुलिस ने 3 लाख की अफीम के साथ यूपी के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी पीलीभीत से अफीम की खेप ला कर जनपद में सप्लाई करने के लिए आया हुआ था. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *