मसूरी: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला बीते दिन मसूरी पहुंचे. प्रेम शुक्ला ने मसूरी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उत्तराखंड भारत की शौर्य का प्रतीक है. भारत में जब बलिदानियों की संख्या की बात सामने आती है तो उसमें उत्तराखंड के वीरों की संख्या सबसे अधिक होती है. उन्होंने कहा कि भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल और सीडीएस अनिल चौहान भी उत्तराखंड से हैं. उत्तराखंड भारत का शौर्य का प्रतिनिधित्व करता है.
प्रेम शुक्ला ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने सिद्ध किया कि भारत आतंकवाद के विनाश के लिए संकल्पबद्ध है और आतंकवाद का समर्थन करने वाले पाकिस्तान की वायुसेना की 20 प्रतिशत क्षमता को भारत की सेना ने नष्ट किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने यह दिखा दिया है आतंकवाद को पनाह देने वाले परमाणु शक्ति संपन्न पाकिस्तान के घर में घुसकर उसको सबक सिखाने की ताकत रखते हैं. जो कोई भी आतंकवाद को पालेगा, उसका सर्वनाश करने में भारत को जरा भी समय नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को देश दुनिया में बेनकाब करने के लिए भारत के सांसदों और विशेषज्ञ का प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों में जाकर पाकिस्तान को विश्व पटल पर बेनकाब करने का काम करेगा
उन्होंने कहा कि भारत सरकार आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अभी ऑपरेशन सिंदूर जारी है. इस दौरान प्रेम शुक्ला ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी को उन्होंने अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा की कर्नल सोफिया कुरैशी जैसे अधिकारियों के खिलाफ अगर किसी ने भी अभद्र टिप्पणी की तो भारतीय जनता पार्टी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी. प्रेम शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के विकास के लिए अग्रसर है. वहीं प्रेम शुक्ला के मसूरी पहुंचने पर मसूरी भाजपा मंडल द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने प्रेम शुक्ला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.