ताबड़तोड़ प्रचार में उतरे सीएम धामी, बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा और भट्ट के लिए मांगा वोट

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बजने के बाद सभी प्रत्याशी पूरे दमखम से मैदान में उतर गए हैं. अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा और नैनीताल उधमसिंह नगर सीट से अजय भट्ट धुआंधार प्रचार प्रचार में जुटे हैं. खास बात ये है कि दोनों प्रत्याशियों के समर्थन में सीएम पुष्कर धामी मैदान में उतर कर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. साथ ही अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट करने की अपील कर रहे हैं.

  • डीडीहाट में अजय टम्टा के समर्थन में सीएम धामी की पदयात्रा: डीडीहाट में अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. इस दौरान सीएम धामी ने प्रत्याशी अजय टम्टा के साथ डीडीहाट मार्केट से रामलीला ग्राउंड तक पदयात्रा निकाली. जिसमें हजारों समर्थकों की भीड़ उमड़ी. जिनसे सीएम धामी ने बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा को भारी मतों से जिताने की अपील की. वहीं, सीएम धामी ने कहा कि पदयात्रा के दौरान मातृशक्ति और आमजन का आशीर्वाद मिला. जिसे पाकर वो अभिभूत हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *