बर्फबारी से पहाड़ों की खूबसूरती पर लगे चार चांद, त्रियुगीनारायण में दिखा खूबसूरत नजारा – TRIYUGINARAYAN HEAVY SNOWFALL

रुद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम समेत अन्य हिमालयी क्षेत्रों में दो दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. जबकि निचले क्षेत्रों में भी बारिश जारी है. भगवान शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण और मां गौरा मंदिर गौरीकुंड में भी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी से मठ मंदिरों की भव्यता पर चार चांद लग गए हैंं. वहीं बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जबकि ठंड भी अत्यधिक बढ़ गई है. केदारनाथ धाम में दो फीट तक बर्फ गिर चुकी है.

गौर हो कि उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद प्रदेश के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है. केदारनाथ धाम की बात करें तो यहां दो दिनों से लगातार बर्फ गिर रही है. बर्फबारी के कारण पुरी केदारनगरी सफेद हो गई है. केदारनाथ में विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने के लिये विद्युत विभाग के कर्मचारी जान जोखिम में डालकर बर्फबारी के बीच विद्युत पोलों पर चढ़कर तारों को ठीक कर रहे हैं.

जबकि केदारनाथ धाम में आईटीबीपी के जवान बर्फबारी के बीच मंदिर की सुरक्षा में जुटे हुए हैं. केदारनाथ धाम के अलावा मां गौरा स्थल गौरीकुंड. शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण. पर्यटक स्थल चोपता-दुगलबिट्टा आदि क्षेत्रों में सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. जबकि अन्य निचले क्षेत्रों में कल दोपहर से लगातार बारिश जारी है. बर्फबारी और बारिश के बाद ठंड भी अधिक बढ़ गई है. ठंड के कारण ग्रामीण इलाकों में लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. मवेशियों के लिए चारे की समस्या भी उत्पन्न हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *