नगर निगम देहरादून में नवनियुक्त मेयर और पार्षदों को आज शपथ दिलवाई जाएगी। शपथ के दौरान मुख्यमंत्री धामी और विधायकों सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। बृहस्पतिवार देर शाम तक इसको लेकर नगर निगम में तैयारी चल रही थी।
मेयर और पार्षदों को शाम पांच बजे शपथ दिलाई जाएगी। बताया जाता है कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आएंगे। हालांकि शाम तक अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई थी। मेयर सौरभ थपलियाल को शपथ उनके द्वारा दिलाई जाएगी और उसके बाद पार्षदों को शपथ मेयर दिलवाएंगे।
कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे कई पार्षद
कार्यक्रम निर्धारित हो गया, लेकिन इस दौरान करीब चार-पांच पार्षद ऐसे हैं, जो किसी ना किसी वजह से शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वह अधिकारियों को फोनकर अपने ना आने का कारण बता रहे हैं साथ ही इसका रास्ता भी पूछ रहे हैं। नगर आयुक्त नमामी बंसल के अनुसार यदि कोई आपात स्थिति की वजह से पार्षद समारोह में नहीं आ पाते हैं, तो उनको बाद में शपथ दिलवा दी जाएगी।