सीएम धामी बोले- सर्वस्पर्शी और सर्वग्राही होगा उत्तराखंड का बजट, दिल्ली में बनेगी बीजेपी की सरकार – UTTARAKHAND BUDGET 2025

हल्द्वानी/खटीमा: 18 से 24 फरवरी तक उत्तराखंड का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. बजट सत्र देहरादून में आयोजन होना है. इसको लेकर सरकार तैयारी में जुट गई है. हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं.

सर्वस्पर्शी और सर्वग्राही होगा उत्तराखंड का बजट: सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा. इसी के अनुरूप उत्तराखंड के बजट को तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ज्ञान-विज्ञान, गरीबी, युवा, किसान, महिला, शहीदों के परिजनों समेत सभी लोगों को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बजट बेहतर हो इसको लेकर सरकार काम कर रही है. यह बजट सभी के लिए सर्वस्पर्शी और सर्वग्राही होगा. उत्तराखंड देश का श्रेष्ठ राज्य बने, इसको देखते हुए बजट तैयार किया जा रहा है. इस बजट में सभी लोगों को सभी प्रकार से लाभ मिलेगा.

दिल्ली में बनेगी बीजेपी की सरकार- सीएम धामी: वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में जाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया है. वहां पर परिवर्तन की लहर देखी गई है. निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीतने जा रहे हैं. दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को हल्द्वानी पहुंचे जहां अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में चल रहे नेशनल गेम्स के समापन के मौके पर आने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नेशनल गेम्स क्लोजिंग सेरेमनी में हल्द्वानी पहुंचेंगे.

उत्तराखंड की पहचान खेल भूमि के रूप में भी होगी: मुख्यमंत्री ने कहा कि नेशनल गेम्स में देश भर से 10,000 से अधिक खिलाड़ी उत्तराखंड पहुंचे हैं. सभी खिलाड़ी उत्तराखंड पहुंचकर अच्छा अनुभव कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का नेशनल गेम्स का समापन ऐतिहासिक रहने वाला है. खिलाड़ियों और आम जनता में नेशनल गेम्स को लेकर काफी उत्साह है. आने वाले समय में उत्तराखंड की पहचान देवभूमि के साथ-साथ खेल भूमि के रूप में भी होगी.

खटीमा पहुंचने पर सीएम धामी का स्वागत: बुधवार को हल्द्वानी दौरे के बाद सीएम धामी देर शाम सड़क मार्ग से अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे. खटीमा मुख्य चौक पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री धामी का नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने स्वागत और अभिनंदन किया. इस मौके पर सीएम ने खटीमा के निकाय चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने वाले नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद जोशी को शुभकामनाएं दी. साथ ही आम जनता व भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री अपनी निजी आवास नगरा तराई में रात्रि विश्राम को रवाना हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *