उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में अबतक पड़े 25.70% वोट, ऋषिकेश में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने परिवार संग डाला वोट

उत्तराखंड में आज निकाय चुनाव हैं. निकाय चुनाव के लिए वोटिंग आज सुबह 8 बजे शुरू हुई. 30 लाख से ज्यादा वोटर निकाय चुनाव में वोट डाल रहे हैं. ये वोटर 5405 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. उत्तराखंड की 100 निकायों में 11 नगर निगम, 43 नगर पालिकाओं और 46 नगर पंचायतों के लिए आज मतदान चल रहा है. 100 निकायों में मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 16,284 कर्मचारी को ड्यूटी पर लगाया है. इसके साथ ही 25,800 पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी में लगाए हैं. 11 नगर निगमों में मेयर के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में हैं. 89 नगर पालिका, नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 445 प्रत्याशी हैं. सभी निगम, पालिका, पंचायतों में वार्ड सदस्य/पार्षद के कुल 5405 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

श्रीनगर नगर निगम में कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने परिवार के साथ वोट डाला. इस दौरान मंत्री अग्रवाल ने कहा कि अभी तक शहर के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया है. सभी जगह भारी उत्साह के साथ लोग वोटिंग कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बहुत अच्छा मतदान हो रहा है. 25 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी का मेयर और 40 वार्डों के प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे.

मदन कौशिक को बहुमत से बोर्ड बनाने की उम्मीद

हरिद्वार में चल रहे नगर निगम के मतदान में पूर्व कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार शहर विधायक मदन कौशिक ने भी अपने वार्ड में मतदान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों में मतदान को लेकर बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग विकसित हरिद्वार के लिए अपनी छोटी सरकार चुनने को बाहर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा हरिद्वार नगर निगम में प्रचंड बहुमत के साथ बोर्ड बनाने जा रही है.

UTTARAKHAND BODY ELECTION VOTING

रुद्रप्रयाग जनपद में एक नगर पालिका परिषद और चार नगर पंचायतों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है. जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने प्राथमिक विद्यालय खुरड़ में मताधिकार का प्रयोग किया. रुद्रप्रयाग जिले के एक नगर पालिका और चार नगर पंचायतों में 12 बजे तक 25.85 प्रतिशत मतदान हुआ है.

UTTARAKHAND BODY ELECTION VOTING

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *