बंदे भारत अब देहरादून से लखनऊ भी

राजधानी दून से लखनऊ के लिए स्वदेशी ट्रेन वंदे भारत आज अपना पहला सफर तय करेगी। वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वंदे भारत ट्रेन को ट्रेन यार्ड में फूलों से सजाया जा रहा है। राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, और रेलवे के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

प्लेटफार्म नंबर दो से इस ट्रेन को पहली बार रवाना किया जाए‌गा। प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए स्टेशन पर ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें राज्यपाल, गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद, विधायक सहित गणमान्य लोग मौजूद हैं। प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने और देखने के लिए रेलवे स्टेशन पर कई एलईडी लगाई गई हैं। ट्रेन की वाशिंग के बाद उसको फूलों से सजाया गया। ट्रेन को 9:30 बजे के लगभग रवाना किया जाएगा।

दून-लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन में पहली यात्रा के लिए यादगार बनाने के लिए रेलवे ने निशुल्क टिकट मुहैया कराए हैं। डॉ. टीएन जोहर रिटायर्ड भूवैज्ञानिक ने बताया कि वंदे भारत में जाने का मौका मिल रहा है। वह इसका फायदा धर्मलाभ के लिए उठाएंगे। वह लखनऊ तक इसमें जाएंगे और उसके बाद वहां से अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने के लिए जाएंगे।

देहरादून से लखनऊ के लिए शुरू हो रही बंदे भारत ट्रेन का सबसे अधिक फायदा उत्तरप्रदेश के पूर्वाचल के जिलों को होगा। लखनऊ की तरफ जाने वाली उपासना और जनता एक्सप्रेस में यात्रियों का दबाव भी कम होगा। इससे यात्रियों का सफर आसान होगा।देहरादून से पूर्वांचल के जिलों के लिए जनता एक्सप्रेस 14266 और देहरादून से हावड़ा तक 12328 ट्रेन मुख्य रूप से चलती है। पूर्वांचल के लोग बड़ी संख्या में उत्तराखंड और राजधानी में नौकरी करते हैं। देहरादून राजधानी से लेकर लखनऊ राजधानी में भी अफसरों और नेताओं का आना-जाना रहता है। लखनऊ तक के सफर के लिए ही इन ट्रेनों में सफर करने के लिए सीट पाने को इंतजार करना पड़ता है, लेकिन अब देहरादून से लखनऊ के लिए शुरू की जा रही वंदे भारत ट्रेन इस रूट पर सफर करने वालों को राहत मिलेगी।

वंदे भारत ट्रेन त ट्रेन देहरादून से लेकर लखनऊ तक बीच में पांच स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन देहरादून से चलकर हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, आलमनगर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन की शुरूआत होने पर इन सभी स्टेशनों से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा। अभी तक उपासना एक्सप्रेस देहरादून से चलकर, हरिद्वार, मुराबादाबाद, बरेली और उसके बाद लखनऊ पर पहुंचती है। उधर जनता एक्सप्रेस भी हर्रावाला, डोईवाला, रायवाला जंक्शन, हरिद्वार, ज्वालापुर, ऐथल, लक्सर जंक्शन, रायसी, बालावाली, चंडोक, नजीबाबाद, नगीना धामपुर सहित कई स्टेशनों पर रुककर लखनऊ रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *