कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जल संकट काफी हद तक गहरा गया है। हालात ऐसे हैं कि लोग शॉपिंग मॉल घुमने-फिरने नहीं, बल्कि वहां का टॉयलेट यूज करने के लिए जा रहे हैं। जी हां, इंटरनेट यूजर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके खुद ये बातें बताई हैं। लोगों ने पानी की समस्या को लेकर अपने गुस्से का इजहार किया है। साथ ही चिंता भी जताई है कि आखिर इसका समाधान कब तक निकलेगा या फिर अभी कई दिनों तक उन्हें ऐसे ही गुजारा करना होगा। 2023 में बारिश की कमी के कारण पूरा कर्नाटक, विशेष रूप से बेंगलुरु हाल के वर्षों में जल संकट की सबसे खराब स्थिति का सामना कर रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कम बारिश के लिए अल नीनो प्रभाव को जिम्मेदार ठहराया है।
जल संकट को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसमें कहा गया, ‘किराएदार अपने रूम छोड़कर जाने को मजबूर हैं। कई लोग तो अस्थाई जगहों पर चले गए हैं। टॉयलेट में फ्लश करने तक के लिए पानी नहीं है, जिससे कई जगहों पर दुर्गंध फैली हुई है। हालात ऐसे ऐसे हैं कि लोग शौच करने के लिए मॉल में जा रहे हैं और वहां भी कतारें लगी हुई हैं।’ पानी की किल्लत को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई है। एक्स पर एक यूजर ने कहा, ‘अभी तो गर्मी शुरू ही हुई है और बेंगलुरु में पानी की कमी होने लगी। ऐसे में आप मुफ्त बसों या मुफ्त बिजली को लेकर मत सोचिए।’
लोग छोटे शहरों में फ्लैट लेने का बना रहे मन
कुछ लोगों ने जल संकट की निरंतरता जारी रहने पर चिंता जताई है और कहा कि बेंगलुरु का विकास मॉडल कहीं फेल न हो जाए। एक यूजर ने लिखा, ‘बेंगलुरु में पानी की कमी और बढ़ने वाली है। इसलिए मैं 2 छोटे फ्लैट लेना चाहता हूं जिनमें एक मेट्रो शहर में और दूसरा छोटे शहर में हो।’ बता दें कि जल संकट को लेकर कर्नाटक सरकार की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार ने जल संकट के समाधान के लिए तालुका स्तर पर नियंत्रण कक्ष और हेल्पलाइन स्थापित करने का भी निर्णय लिया है। पानी की आपूर्ति और मवेशियों के लिए चारे की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र के विधायक के नेतृत्व में तालुका स्तर पर कार्य बल का गठन किया गया है।