अनुपमा नहीं फैंस ने दिया वनराज का साथ, जमकर हो रही इस सीन की तारीफ

नुपमा सीरियल के 9 मार्च 2024 के एपिसोड में दर्शकों ने अनुज कपाड़िया और वनराज शाह का 5 साल बाद हुआ आमना-सामना खूब एन्जॉय किया। सोशल मीडिया पर हैश टैग अनुपमा ट्रेंड किया तो ढेरों दर्शकों ने इस बारे में ढेरों पोस्ट किए। इसके अलावा लीला और बीजी की जोड़ी, और अनुपमा का फिर एक बार एंग्री अवतार में नजर आना फैंस ने खूब एन्जॉय किया। तो चलिए जानते हैं कि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल के शनिवार के एपिसोड पर कैसा था पब्लिक का रिएक्शन?

वनराज शाह और अनुज कपाड़िया की टक्कर

अनुज कपाड़िया और वनराज शाह की सालों बाद हुई पहली बातचीत, या यूं कहें कि बहस वाले सीन पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “टशन है बॉस। मैंने वनराज शाह और अनुज कपाड़िया के आमने-सामने वाला सीन खूब एन्जॉय किया। दोनों ने अपना-अपना दम दिखाया। अनुज कपाड़िया ने शांत रहकर भी अपना दम दिखा दिया और वनराज शाह की जलन भी छिपाने पर भी साफ दिखाई पड़ रही थी। उस बिचारे को लग रहा था कि अनुज ने अनुपमा को वापस पाने के लिए तोषू को नौकरी दी है।”

अनुपमा नहीं फैंस ने दिया वनराज शाह का साथ

इसी X पोस्ट पर जवाब देते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “वनराज शाह का अभी भी अनुपमा को लेकर भरोसा उसके और अनु के रिश्ते के बारे में बहुत कुछ बताता है। उसे अभी भी लगता है कि उसका अनुपमा पर हक है और वो जो चाहे उससे वो करवा सकता है।” सीरियल देखने वाले एक दर्शक ने लिखा, “वो जब चाहता तब अनुपमा को पा लेता। वो अनुपमा से दूर नहीं हुआ था, अनुपमा उससे दूर हुई थी। वनराज शाह अनुपमा के बगैर रह सकता है लेकिन अनुपमा नहीं सकती।”

रिपोर्टर की क्लास लगते देखने को बेताब हैं फैंस

वनराज शाह जब भी अनुपमा को वापस पाना चाहता है तो वह जानता है कि वो वापस आ जाएगी। जो नकेल एक एक्स हसबैंड ने अपनी एक्स वाइफ पर कस रखी है। यही तो एम्पावरमेंट है।” लेकिन शनिवार के एपिसोड में दर्शकों ने जिस सीन को सबसे ज्यादा एन्जॉय किया वो था, रिपोर्टर को लीला की बेइज्जती करते देखकर अनुपमा के बदले तेवर। सोशल मीडिया पर दर्शक इस सीन को काफी एन्जॉय करते दिखे और यह जानने को बेताब हैं कि आगे अनुपमा किस तरह अगले एपिसोड में रिपोर्टर की क्लास लगाती नजर आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *